ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ में हैं। जोकि सुबह 10.30 बजे से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच में दोपहर 2 बजे से दिल्ली में खेला जाएगा। यानी आज फैंस के लिए डबल हेडर देखने के लिए मिलेगा। कल के मुकाबले में उम्मीद के अनुसार पाकिस्तान ने आसानी से नीदरलैंड्स को मात दे दी। साथ में विश्व कप 2023 में अपनी पहली जीत भी हासिल कर ली।
अफगानिस्तान के लिए अहम ये पहला मुकाबला
वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो पहला मुकाबला टीम के लिए जीतना जरुरी है। क्योंकि ग्रुप की बात करें तो अफगानिस्तान के लिए आगे की राह आसान नहीं होने वाली है। इसलिए आज की जीत टीम को आगे लेकर जाएगी। वहीं बांग्लादेश अपनी सटीक प्लेइंग 11 के साथ इस मुकाबले में जाना चाहेगी।
यह भी पढ़ें- Asian Games 2023: भारत की सुबह गोल्ड के साथ, तीरंदाजी में ज्योति ने किया कमाल, शतक के करीब पदकों की संख्या
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्ला उमरजई, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11
तंज़ीद तमीम, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम।
अफगानिस्तान टीम:
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, अजमतुल्ला उमरजई, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, रियाज हसन, अब्दुल रहमान, इकराम अलीखिल।
यह भी पढ़ें- IND vs AFG Asian Games Final: गोल्ड के लिए भिड़ेगी भारत-अफगानिस्तान, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11
बांग्लादेश टीम:
तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब।