ODI World Cup 2023: दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक और सबसे ज्यादा बार आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत विश्व कप 2023 में बेहद ही खराब रही है। अपने खराब प्रदर्शन से इस टीम ने फैंस को काफी निराश किया है। टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच हारने के बाद अब कंगारू टीम जीत की पटरी पर लौटने की राह खोज रही है। इसी बीच तीसरे मैच से पहले टीम के लिए खुश खबरी सामने आई है। टीम के स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले है, जिससे विश्व कप में कंगारू टीम को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।
ट्रेविस हेड की होगी वापसी
उंगली में चोट लगने के चलते टीम से बाहर चल रहे ट्रेविस हेड अब ठीक हो चुकें हैं और अब वे प्रैक्टिस के लिए नेट्स पर लौट आए हैं। बता दें, विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मैच श्रीलंका के साथ होने वाला है। इस मैच के लिए ट्रेविस हेड की कंगारू टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। हेड को सितंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। चोट इतनी गंभीर थी कि, उनको विश्व कप के शुरुआती मैचों से बाहर बैठना पड़ा लेकिन टीम में उनको शामिल किया गया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: केएल राहुल को मिला ‘बेस्ट फील्डर’ अवॉर्ड, विराट कोहली के रिएक्शन ने लूट ली महफिल, देखें वीडियो
चोट को लेकर हेड ने दी जानकारी
क्रिकेट.कॉम.एयू से बात करते हुए ट्रेविस हेड ने बताया कि, “यह अच्छी तरह से हो रहा है, और शायद हमारी उम्मीद से बेहतर है। जब हमने सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया, जिसका मतलब 10 सप्ताह की रिकवरी होता, तो हमें बताया गया कि स्प्लिंट के साथ कम से कम छह सप्ताह लगेंगे, इससे पहले कि हम दोबारा खेलने पर विचार करें। इस समय को पूरा करने और रिकवरी होने तक मुझे बाहर रहना पड़ा लेकिन अब मैं अपनी टीम और साथियों से जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हूं।”
आगे हेड का कहना है कि, श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में वापसी को लेकर अभी कुछ कह नहीं सकता, लेकिन नीदलरलैंड के खिलाफ अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में मेरी जरुर वापसी होगी। बता दें, ऑस्ट्रेलिया टीम का अगला मुकाबला श्रीलंका के साथ है और उसके बाद नीदरलैंड से कंगारू टीम भिड़ेगी।