---विज्ञापन---

ODI World Cup में बड़ा उलटफेर कर सकती है अफगानिस्तान, आकाश चोपड़ा ने अन्य टीमों को सतर्क रहने की दी सलाह

ODI World Cup 2023: भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि विश्वकप में अफगानिस्तान उलटफेर कर सकती है और उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। अफगानिस्तान ने 8 जुलाई को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 142 रनों से हराकर पहली बार वनडे सीरीज जीत ली। […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 11, 2023 13:05
Share :
ODI World Cup 2023 Afghanistan Aakash Chopra

ODI World Cup 2023: भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि विश्वकप में अफगानिस्तान उलटफेर कर सकती है और उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। अफगानिस्तान ने 8 जुलाई को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 142 रनों से हराकर पहली बार वनडे सीरीज जीत ली। अफगानिस्तान ने डीएलएस पद्धति का उपयोग करके शुरुआती मैच 17 रनों से जीता था। वे मंगलवार को अगर आखिरी मैच में जीत जाते हैं तो सीरीज में क्लीन स्वीप कर लेंगे।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बांग्लादेश में वनडे सीरीज जीतने के लिए अफगानिस्तान की जमकर तारीफ की। उन्होंने टीम इंडिया को भी आड़े हाथ लिया, जो अपने पिछले दौरे पर बांग्लादेश को हराने में नाकाम रही थी। उन्होंने भारत-बांग्लादेश श्रृंखला को याद किया, जिसमें रोहित शर्मा घायल हो गए थे और मेहमान टीम 2-0 से हार गई थी, लेकिन अंतिम मैच में कीपर-बल्लेबाज इशान किशन ने उन्हें हराया और टीम को तीसरा वनडे जीतने में मदद की।

---विज्ञापन---

बांग्लादेश में सीरीज जीतना बड़ी बात

आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा कि “अफगानिस्तान ने दोनों मैच जीते हैं। उन्होंने बांग्लादेश को उन्हीं की सरजमीं पर हराया है। यह वही बांग्लादेश है जहां हम सीरीज हार गए थे। उस सीरीज को याद करें जहां रोहित घायल हो गए थे और भारतीय टीम सीरीज हार गई थी, 2-0 से पिछड़ गई थी और फिर इशान किशन ने उन्हें आखिरी मैच में दोहरे शतक की बदौलत हराया था।’

विश्वकप से अफगानिस्तान को बाहर रखना मुश्किल- आकाश चोपड़ा

पूर्व क्रिकेटर ने आगे अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी की तारीफ की और दूसरी टीमों को ये इशारा किया कि राशिद खान की टीम को विश्वकप में हल्का समझकर बाहर ना रखें। चोपड़ा ने कहा कि “उन्होंने स्पिन का जाल बुना है, स्पिनरों ने लगातार विकेट लिए हैं। इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज़ – बल्लेबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान कह रहा है कि ये उपमहाद्वीप की परिस्थितियां भी हैं और भारत में विश्व कप में भी ऐसी ही स्थितियां होंगी। ऐसे में दूसरी टीमों को उन्हें हल्कें में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए।’

---विज्ञापन---

 

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 11, 2023 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें