NZ vs SL 1st Test: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की तरफ से ओपनर दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार पारी खेली। उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा और इसी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर दिया। करुणारत्ने टेस्ट में श्रीलंका के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
करुणारत्ने ने सनथ जयसूर्या को छोड़ा पीछे
श्रीलंका के ओपनर करुणारत्ने लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और सभी को हैरान भी कर रहे हैं। उनके नाम लगातार कई रिकॉर्ड्स हैं और इसी कड़ी में एक और महा-रिकॉर्ड उन्होंने अपनी तरकश में डाल लिया है। दरअसल वे टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के पास था।
जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए टेस्ट में ओपनर के रूप में 90 मैचों की 152 पारियों में 41.48 की औसत से 5,932 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं।करुणारत्ने अब तक 82 मैचों की 154 पारियों में 40.40 की औसत के साथ 5,980* रन बना चुके हैं। वह अब तक 14 शतक और 31 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह अब तक 6 बार नाबाद भी रहे हैं। इसे की साथ वे श्रीलंका के ओपनर के तौर पर 5550 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
मजबूत स्थिति में श्रीलंका
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 305 रन बना लिए हैं। टीम की तरफ से फिलहाल क्रीज पर धनंजय डी सिल्वा 39 जबकि कसुन रजीथा 16 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से अब तक कप्तान टीम साउदी ने 3 विकेट ले लिए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By