---विज्ञापन---

NZ vs ENG: जेम्स एंडरसन ने रच दिया इतिहास, मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ ऐसा करने वाले बन गए पहले गेंदबाज

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में है। इंग्लैंड को इस स्थिति में ले जाने में टीम के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 25, 2023 22:30
Share :
NZ vs ENG James Anderson
NZ vs ENG James Anderson

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में है। इंग्लैंड को इस स्थिति में ले जाने में टीम के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। एंडरसन ने इस मैच में न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ियों को आउट कर दिया है और इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है जिसे तोड़ने हर किसी के लिए मुश्किल है। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया है।

जेम्स एंडरसन ने रच दिया इतिहास

इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन इन दिनों खतरनाक फॉर्म में हैं और लगातार कई बड़े रिकॉर्ज तोड़ रहे हैं। वे हाल ही में दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने थे। इस मैच में एक विकेट लेते ही उन्होंने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया है। एंडरसन अपने टेस्ट करियर में अब तक दूसरी पारी में 231 विकेट झटक चुके हैं। वहीं, मुरलीधरन ने दूसरी पारी में 228 विकेट लिए। हालांकि, पहली और तीसरी पारी में सबसे ज्यादा शिकार का रिकॉर्ड अब भी मुरलीधरन के नाम ही है। मुरलीधरन ने पहली पारी में 230 और तीसरी पारी में 236 विकेट चटकाए।

और पढ़िए –ENG vs NZ: जो रूट हुए Harry Brook के फैन, ताबड़तोड़ बैटिंग पर कही बड़ी बात

इंग्लैंड से 297 रन पीछे न्यूजीलैंड

इस मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 435 रनों पर अपनी पारी घोषित की। न्यूजीलैंड पहली पारी में 138 रन पर सात विकेट गवां चुकी है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टॉम बोलेंड 25 और कप्तान टिम साउथी 23 रन बनाकर नाबाद हैं। जबकि न्यूजीलैंड की टीम अभी इंग्लैंड से 297 रन पीछे है, जिसे हासिल करना फिलहाल न्यूजीलैंड के लिए आसान नजर नहीं आ रहा है।

New Zealand Playing 11: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, नील वैगनर

England Playing 11: ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

First published on: Feb 25, 2023 02:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें