---विज्ञापन---

IND vs BAN: क्यों टाइम वेस्ट कर रहा है? शांतो की हरकत पर भड़क गए केएल राहुल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट की खूबी उसका सबसे लंबा फॉर्मेट होना है। पांच दिनों तक चलने वाले टेस्ट में खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं। स्वांग भी रचना पड़े तो बाज नहीं आते। एक ऐसा ही नजारा भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 23, 2022 22:18
Share :
IND vs BAN 2nd Test KL Rahul Najmul Hossain Shanto
IND vs BAN 2nd Test KL Rahul Najmul Hossain Shanto

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट की खूबी उसका सबसे लंबा फॉर्मेट होना है। पांच दिनों तक चलने वाले टेस्ट में खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं। स्वांग भी रचना पड़े तो बाज नहीं आते। एक ऐसा ही नजारा भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन सामने आया।

शंटो ने निकालना चाहा टाइम

दूसरे दिन टीम इंडिया 314 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 रन बना लिए थे। ओपनर नजमुल हुसैन शांतो 25 गेंदों में 5 और जाकिर हसन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश पहली पारी में सिर्फ 227 रन बनाकर आउट हो गई। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाड़ी चाहते थे कि वे टीम इंडिया के आउट होने के बाद नई गेंद से हावी होने का मौका न दें और दिन का खेल जल्दी खत्म हो जाए ताकि तीसरे दिन वे नई स्ट्रैटेजी के साथ मैदान में उतर सकें। इसलिए शांतो ने जैसे भी हो टाइम निकालना चाहा।

---विज्ञापन---

और पढ़िएIPL Auction 2023: पिता को काबिलियत पर था शक, बेटा बना करोड़पति, 5.50 करोड़ में बिके बिहार के लाल मुकेश कुमार

भड़क गए कप्तान केएल राहुल

ड्रिंक्स के दौरान उनकी इसी हरकत पर भारतीय कप्तान केएल राहुल भड़क गए। हुआ यूं कि ड्रिंक्स के दौरान शांतो ने अपने लिए नया बैट मंगवाया। उन्होंने चार बैट मंगाए और उनमें से उसी बैट को चुना जिससे वह पहले से ही खेल रहे थे। इस दौरान शांतो काफी देर तक हर बैट को पकड़कर उसे आजमाते रहे। पीछे खड़े भारतीय कप्तान केएल राहुल काफी देर से उन्हें देख रहे थे। जैसे ही शांतो ने बैट उठाकर पानी पीया, केएल पास आए और उन्हें देखते हुए साथी खिलाड़ियों से कुछ कहा। शायद केएल ने कहा कि क्यों टाइम वेस्ट कर रहा है। शांतो की इस हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स का भी गुस्सा फूट पड़ा है।

और पढ़िए IPL Auction 2023: कैमरून ग्रीन पर मुंबई ने क्यों लुटा दिए 17.50 करोड़ रुपये, ये है सबसे बड़ी वजह

पहली पारी में 24 रन बनाकर हो गए आउट

भारतीय फैंस ने उनकी खिंचाई करते हुए कहा है कि शांतो, तुम समय बर्बाद करने में सफल रहे। आप एक दिन के लिए सर्वाइव कर सकते हो, लेकिन पूरे मैच के लिए नहीं। शांतो इससे पहले पहली पारी में सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश 80 रन पीछे चल रही है। देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे दिन शंटो रन बनाने में कितना कामयाब होते हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Dec 23, 2022 07:11 PM
संबंधित खबरें