---विज्ञापन---

निकोलस पूरन ने इंडिया के खिलाफ हासिल किया खास मुकाम, ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को छोड़ा पीछे

Nicholas Pooran: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अकेले ही भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़े। जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा। पूरन ने मैच में अर्धशतकीय पारी खेली, इस पारी के बाद उन्होंने टीम […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 7, 2023 14:24
Share :
Nicholas Pooran
Nicholas Pooran left Aaron Finch

Nicholas Pooran: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अकेले ही भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़े। जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा। पूरन ने मैच में अर्धशतकीय पारी खेली, इस पारी के बाद उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ एक खास मुकाम हासिल कर लिया है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज एरॉन फिंच को पीछे छोड़ दिया है।

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा बन बनाने वाले टी-20 बल्लेबाज

निकोलस पूरन ने दूसरे मैच में 67 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद वह टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पूरन ने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 515 रन बनाए हैं, उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच को पीछे छोड़ दिया है। फिंच ने भारत के खिलाफ 500 रन बनाए थे। लेकिन अब पूरन उनसे इस मामले में आगे हो गए हैं।

---विज्ञापन---

निकोलस पूरन ने मैच में 4 जबरदस्त छक्के भी लगाए। इस मामले में भी वह आगे निकल गए हैं। पूरन ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को पीछे छोड़ दिया है। पूरन भारत के खिलाफ टी-20 मैचों में अब तक 30 छक्के लगा चुके हैं।

 

---विज्ञापन---

और पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, मिचेल मार्श बने कप्तान, इन नए चेहरों को मिला मौका

 

निकोलस पूरन टी-20 क्रिकेट में अब तक 10 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगा चुके हैं, जिसमें भारत के खिलाफ यह उनकी पांचवीं फिफ्टी थी, इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया है। बटलर ने भारत के खिलाफ चार फिफ्टी लगाई हैं, जबकि पूरन इस मामले में अब आगे हो गए हैं।

पूरन ने खेली 67 रनों की पारी

निकोलस पूरन ने दूसरे मैच में 167.50 की स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शानदार चौके और 4 जबरदस्त छक्के निकले। पूरन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज दूसरे मैच में आसानी से लक्ष्य तक पहुंच गई।

ये भी देखें: IND VS WI 2nd T20: Team India को मिली लगातार दूसरे मैच में हार, Hardik Pandya के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 07, 2023 10:02 AM
संबंधित खबरें