Australia vs South Africa T20 series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 अगस्त से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए आलराउंडर मिचेल मार्श को कप्तान नियुक्त किया गया है। मार्श की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए कई नए चेहरों को भी जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने टीम के ऐलान पर कहा ‘लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में मिचेल मार्श सीनियर खिलाड़ी हैं। उनके पास इंटरनेशनल लेवल पर लीडरशिप स्किल को साबित करने का मौका है। हम उम्मीद करते हैं कि वो साउथ अफ्रीका में बेहतरीन कप्तानी करेंगे और टीम को आगे लेकर जाएंगे।’
इन नए चेहरों को किया गया शामिल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिन नए चेहरों को शामिल किया गया है उमें एरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, मैट शॉर्ट, जेसन बेहरेनडॉर्फ जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं।
और पढ़ें – हम 12 साल बाद इतिहास दोहरा सकते हैं’, हाथ में विश्व कप ट्रॉफी लेकर रोहित शर्मा ने भरी हुंकार
Mitch Marsh has been named Australia's new T20 captain to take a squad full of @bbl talent to South Africa! #SAvAUS
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 7, 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 30 अगस्त
दूसरा टी20- 1 सितंबर
तीसरा टी20- 3 सितंबर