---विज्ञापन---

NED vs BAN: बांग्लादेश की हार के बाद ट्रोल हुए मुशफिकुर रहीम, फैंस ने याद दिलाया 7 साल पुराना ट्वीट

Mushfiqur Rahim Trolled NED vs BAN: फैंस ने मुशफिकुर को 7 साल पुराना ट्वीट याद दिलाया है। जिसमें उन्होंने भारत की हार के बाद खुशी जताई थी। 

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 28, 2023 23:22
Share :
NED vs BAN: Mushfiqur Rahim trolled after Bangladesh defeat
NED vs BAN: Mushfiqur Rahim trolled after Bangladesh defeat

Mushfiqur Rahim Trolled NED vs BAN: क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है और इस बार वनडे वर्ल्ड कप में इसकी बानगी बखूबी देखने को मिल रही है। नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के बाद बांग्लादेश को शिकस्त देकर अपना दूसरा उलटफेर किया। इस हार के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, फैंस ने मुशफिकुर को 7 साल पुराना ट्वीट याद दिलाया है। जिसमें उन्होंने 2016 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद खुशी जताई थी।

भारत के सेमीफाइनल हारने पर खुश हुए थे मुशफिकुर रहीम

दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2016 सेमीफाइनल में 7 विकेट से हार के बाद मुशफिकुर रहीम ने टीम इंडिया पर कटाक्ष किया था। मैच खत्म होने के ठीक बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी ने ट्वीट कर लिखा था- “खुशी तो यही है….!!! हा हा हा..!!! भारत सेमीफाइनल में हार गया।” रहीम ने ट्वीट के साथ टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी की एक तस्वीर भी शेयर की थी। हालांकि उन्होंने बाद में यह कहकर माफी मांग ली थी कि वे वेस्टइंडीज के प्रशंसक हैं।

---विज्ञापन---

लेकिन जब नीदरलैंड ने बांग्लादेश को शिकस्त देकर वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से लगभग बाहर कर दिया तो इंडियन फैंस ने रहीम को निशाने पर ले लिया। एक फैन ने लिखा- खुशी तो यही है…….!!!!!! #हा हा हा….!!! बांग्लादेश नीदरलैंड से हार गया। दूसरे फैंस ने इसी तरह के ट्वीट किए।

बांग्लादेश की हार में खराब बल्लेबाजी का योगदान रहा। महज 230 रनों का पीछा करते हुए टीम 142 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान शाकिब अल हसन 5 और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश की ये वर्ल्ड कप में 6 में से पांचवीं हार थी।

ये भी पढ़ें: NED vs BAN: नीदरलैंड की जीत से खुश हुए मोहम्मद कैफ, स्कॉट एडवर्ड्स के लिए लिखी बड़ी बात

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 28, 2023 11:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें