ODI World Cup 2023 IND vs SA: वनडे विश्व कप 2023 में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। अब इस मैच को जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को 327 रन बनाने है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यान्सन काफी महंगे साबित हुए हैं। जिसके बाद विश्व कप 2023 में उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
मार्को यान्सन ने जमकर लुटाए रन
बता दें, इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने मार्को यान्सन की जमकर धुनाई की। मैच में मार्को ने 9.4 ओवर गेंदबाजी की इस दौरान उन्होंने 94 रन दे डाले। इस मैच में पहले ही ओवर से उनकी खराब गेंदबाजी देखने को मिली। पहले ही ओवर में मार्को ने 17 रन खर्च किए थे। 9.4 ओवर के दौरान मार्को ने 11 वाइड बॉल डाली।
ये भी पढ़ें:- कोहली ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तो पत्नी Anushka Sharma ने दिया ‘विराट’ रिएक्शन
Star spin bowler, emerging all-round gun and a retiring legend.
Ricky Ponting picks his top three players so far at #CWC23 ⬇️https://t.co/mbJaX9yFBJ
— ICC (@ICC) November 5, 2023
ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने किसी एक मैच में इतने रन खर्चे हो। इससे पहले इसी विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में मार्को यान्सन ने 10 ओवर में 92 रन खर्चे थे। मार्को यान्सन अब विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन गए है।
Virat Kohli touches greatness with a 49th ODI hundred in Kolkata 🔥#CWC23https://t.co/2XrbhrFlbK
— ICC (@ICC) November 5, 2023
साउथ अफ्रीका को मिला 327 रनों का लक्ष्य
भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 101 रनों की पारी खेली। बता दें, विराट कोहली का ये वनडे इंटरनेशनल में 49वां शतक है इसके साथ ही विराट ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट के अलावा श्रेयस अय्यर ने 77, रोहित शर्मा 40 और जडेजा ने 29 रनों की ताबतोड़ पारी खेली।