---विज्ञापन---

Mohammed Siraj बने वनडे के नंबर 1 गेंदबाज, ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

Mohammed Siraj becomes number 1 ODI Bowler: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं। आईसीसी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में सिराज ने 8 पोजिशन की छलांग लगाई है। उन्होंने […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 20, 2023 14:10
Share :
Mohammed Siraj ICC Rankings 2023

Mohammed Siraj becomes number 1 ODI Bowler: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं। आईसीसी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में सिराज ने 8 पोजिशन की छलांग लगाई है। उन्होंने टॉप पर मौजूद जॉश हेजलवुड को पछाड़ दिया है।

कोलंबो में श्रीलंका को 50 रन पर आउट करने वाले मोहम्मद सिराज के तूफान ने उन्हें आईसीसी पुरुष वनडे बॉलिंग रैंकिंग के चार्ट में शीर्ष पर लाने में मदद की है। 6/21 के एशिया कप विजेता स्पेल ने उन्हें हर तरफ चर्चा का विषय बना दिया था। सिराज ने इससे पहले मार्च 2023 में भी ये पोजिशन हासिल की थी। लेकिन बाद में उन्हें जोश हेजलवुज ने पीछे छोड़ दिया था।

---विज्ञापन---

सिराज का एशिया कप में ऐसा रहा प्रदर्शन

सिराज ने टूर्नामेंट में 12.2 की औसत से 10 विकेट लिए। इससे उन्हें नवीनतम रैंकिंग अपडेट में आठ स्थान की छलांग लगाने और हेज़लवुड, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान और मिशेल स्टार्क से आगे निकलने में मदद मिली। सिराज वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं ऐसे में ये रैंकिंग उन्हें जरूर फायदा पहुंचाएगी।

ICC ODI Rankings 2023: ये है वनडे के टॉप 5 गेंदबाज

1. मोहम्मद सिराज – भारत

2. जोश हेजलवुड – ऑस्ट्रेलिया

3. मुजीब उर रहमान – अफगानिस्तान

4. राशिद खान – अफगानिस्तान

5. मिचेल स्टार्क – ऑस्ट्रेलिया

बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर का राज

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में, बाबर आजम एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद शीर्ष स्थान पर बने रहने में कामयाब रहे हैं। नेपाल के खिलाफ खेल को छोड़कर बाबर बुरी तरह से फेल रहे और कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। टूर्नामेंट के अन्य खेलों में बाबर का औसत प्रदर्शन एक प्रमुख कारण था कि सुपर फोर के दौरान पाकिस्तान का प्रदर्शन बहुत खराब रहा और वह शिखर मुकाबले में जगह बनाने में असफल रहा।

भारत के शुबमन गिल कुल 814 रेटिंग अंकों के साथ अब भी नंबर 2 स्थान पर काबिज हैं। गिल ने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया, जो हार के कारण समाप्त हुआ और अपनी बल्लेबाजी की उत्कृष्टता के लिए उन्होंने दो अर्द्धशतक और एक नाबाद 27 रन बनाए।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 20, 2023 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें