ODI World Cup 2023. पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है। लगातार पीसीबी टीम के सुधार में नई नियुक्तियां कर रही है। इसी कड़ी में एक और बड़ा फैसला लिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ को अगले साल खेले जाने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले राष्ट्रीय अंडर-19 टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
इससे पहले हाल ही में पीसीबी ने पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को राष्ट्रीय चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया है। रियाज के अलावा पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को पुरुष क्रिकेट टीम का निदेशक बनाया गया है। उम्मीद जताई रही है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए वह ग्रीन टीम के कोच भी बन सकते हैं।
Mohammad Yousuf appointed Pakistan U19 Head Coach
Read more ➡️ https://t.co/Pv8UVlGHjv pic.twitter.com/ehaYKRrm6V
---विज्ञापन---— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 18, 2023
यह भी पढ़ें- IND Vs AUS Final: Dream 11 में इन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव, छप्पर फाड़ होगी कमाई
49 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ के पास खिलाड़ियों को तरासने का एक लंबा अनुभव है। वह पाकिस्तान के लिए बतौर बल्लेबाजी कोच और लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी सेवा दे चुके हैं।
Sohail Tanvir to lead junior selection committee
Read more ➡️ https://t.co/zEreFqwxis pic.twitter.com/h2mAHLPcWm
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 17, 2023
यूसुफ ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई खास उपलब्धियां प्राप्त की थी। इनमें सबसे खास एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने यह विशेष उपलब्धि साल 2006 में हासिल की थी।
मोहम्मद यूसुफ का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
यूसुफ ने पाकिस्तान के लिए 1998 से 2010 के बीच करीब साल 12 साल तक शिरकत की। इस बीच 381 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए उनके बल्ले से 432 पारियों में 17300 रन निकले। इंटरनेशनल क्रिकेट में यूसुफ के नाम 39 शतक, चार दोहरा शतक और 97 अर्धशतक दर्ज है। गेंदबाजी के दौरान उन्हें वनडे फॉर्मेट में एक सफलता हाथ लगी है।