T10 League 2023: टी10 लीग 2023 का 23वां मुकाबला छह दिसंबर 2023 को चेन्नई ब्रेव्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच अबू धाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में स्ट्राइकर्स की टीम पांच विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैच के हीरो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर रहे। उन्होंने अपने एक ही ओवर में विपक्षी टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलिन की राह दिखाते हुए उनकी कमर तोड़ दी थी।
दरअसल, इस मुकाबले में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर चेन्नई ब्रेव्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। मिले आमंत्रण को स्वीकार करते हुए चेन्नई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। स्ट्राइकर्स के लिए पहला ओवर वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील होसेन ने डाला। होसेन के इस ओवर में चेन्नई के बल्लेबाज महज छह रन ही बना सके।
पहले ओवर की समाप्ति के बाद स्ट्राइकर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पारी का दूसरा ओवर पाक पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर के हाथ में थमाया। इस ओवर में उन्होंने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए कुल चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
आमिर ने ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर क्रमशः जॉर्ज मुंसे और कोबे हर्फ़्ट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान आमिर ने जहां मुंसे को गुरबाज के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं हर्फ़्ट को रन आउट करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया।
आमिर की उम्दा गेंदबाजी यहीं नहीं रुकी। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर भानुका राजपक्षे, जबकि आखिरी गेंद पर कप्तान चरित असलंका को गुरबाज के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।
बात करें इस मैच में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल दो ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच 3.50 की इकोनॉमी से सात रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे। आमिर के चौथे शिकार जेसन रॉय रहे।