MLC 2023: 13 जुलाई यानी आज से संयुक्त राज्य अमेरिका मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) का आगाज हो रहा है। यह इस लीग का पहला सीजन है, जिसमें क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई दिग्गज अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आएंगे। इस टी20 लीग के लिए कॉमेंट्री पैनल का ऐलान हो गया है, जिसमें भारत के स्टार बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर को जगह मिली है। वह मेजर लीग क्रिकेट में कमेंट्री करेंगे।
एमएलसी 2023 का कॉमेंट्री पैनल
- सुनील गावस्कर (भारत)
- ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका)
- नताली जर्मनोस (साउथ अफ्रीका)
- डैनी मॉरिसन (न्यूज़ीलैंड)
- म्पुमेलेलो मबांगवा (जिम्बाब्वे)
- एलन विल्किंस ( वेल्स)
- निखिल उत्तमचंदानी (बारबाडोस)
मेजर लीग क्रिकेट का शेड्यूल
मेजर लीग क्रिकेट 13 जुलाई से 30 जुलाई तक खेली जाएगी। इस टी20 लीग में कुल 19 मैच होंगे। कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से 4 आईपीएल के मालिकाना हक वाली टीमें होंगी।
---विज्ञापन---
मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने वाली टीमें
- चेन्नई सुपर किंग्स (टेक्सास सुपर किंग्स)
- मुंबई इंडियंस (MI न्यूयॉर्क)
- कोलकाता नाइट राइडर्स (लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स)
- दिल्ली कैपिटल्स (सियटल ओरकास)
- वाशिंगटन फ्रीडम
- सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स
---विज्ञापन---