---विज्ञापन---

‘मेरी प्यारी बेटी…’, अक्सा की विदाई पर भावुक हुए शाहिद अफरीदी, सोशल मीडिया पर बयां किए जज्बात

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शुक्रवार रात अपनी बड़ी बेटी अक्सा अफरीदी को विदा किया। कराची में हुए रुखसती कार्यक्रम के दौरान शाहिद भावुक नजर आए। उन्होंने अपने जज्बात बयां करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर ट्विटर पर एक भावुक नोट लिखा। अफरीदी ने अपनी प्यारी बेटी के लिए […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 8, 2023 22:05
Share :
Shahid Afridi Daughter Aqsa Afridi
Shahid Afridi Daughter Aqsa Afridi

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शुक्रवार रात अपनी बड़ी बेटी अक्सा अफरीदी को विदा किया। कराची में हुए रुखसती कार्यक्रम के दौरान शाहिद भावुक नजर आए। उन्होंने अपने जज्बात बयां करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर ट्विटर पर एक भावुक नोट लिखा। अफरीदी ने अपनी प्यारी बेटी के लिए इस नोट के साथ सितारों से सजे रुखसती कार्यक्रम की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं।

मैं ही वह आदमी हूं जिसने सबसे पहले तुमसे प्यार किया था

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने जोड़े को उनके नए जीवन के सफर के लिए शुभकामनाएं भी दीं। शाहिद ने लिखा- “मेरी प्यारी बेटी- ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात हो जब मैंने तुम्हें अपनी बाहों में भर लिया था। उस दिन मैंने खुद से वादा किया था कि मैं तुम्हारा साथ कभी नहीं छोड़ूंगा। हालांकि तुम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने जा रही हो, तुम हमेशा मेरा दिल रखो क्योंकि मैं ही वह आदमी हूं जिसने सबसे पहले तुमसे प्यार किया था। अल्लाह आप दोनों को अपनी सुरक्षा में रखे और एक साथ एक सुंदर जीवन बनाने का मौका दे। आमीन।”

---विज्ञापन---

https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/1677610611599876096?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1677610611599876096%7Ctwgr%5E4e1e8c7730540796dbf3c6e60d65ddbb698dea4d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.geo.tv%2Flatest%2F497956-meri-pyari-beti-shahid-afridi-pens-heartfelt-note-for-aqsa-on-her-wedding

पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने की शिरकत

अक्सा ने इस कार्यक्रम में सुनहरी कढ़ाई से सजा लाल शरारा पहना था। हालांकि शाहिद ने इन तस्वीरों में दुल्हन के चेहरे को छिपाए रखा है। इस कार्यक्रम में पाकिस्तान की पूरी टेस्ट टीम शामिल हुई, जो इन दिनों श्रीलंका दौरे के लिए कराची में अभ्यास कर रही है।

---विज्ञापन---

समारोह में कप्तान बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, इमाम उल हक, शान मसूद, हसन अली और आमिर जमाल को देखा गया। इसके अलावा, मोइन खान, अरशद खान, मोहम्मद अकरम और वकार यूनिस जैसे पूर्व क्रिकेटर भी शादी समारोह में शामिल हुए। गौरतलब है कि अफरीदी की दूसरी बेटी अंशा अफरीदी की शादी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन से हुई है और उनकी रुखसती इस साल के अंत तक होगी। वहीं बड़ी बेटी अक्सा की शादी पिछले साल दिसंबर में नसीर से हुई थी। रुखसती शुक्रवार रात हुई।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 08, 2023 10:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें