---विज्ञापन---

मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने बदला टीम का कप्तान, वेस्टइंडीज के दिग्गज को मिली कमान

Kieron Pollard Captain MI Cape Town : साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एमआई केप टाउन का कप्तान कीरोन पोलार्ड को बनाया गया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 7, 2024 18:49
Share :
Kieron Pollard MI Cape Town new captain replaces injured rashid khan SA20
कीरोन पोलार्ड बने एमआई केप टाउन के कप्तान Image Credit: Social Media

Kieron Pollard Captain MI Cape Town : पिछले काफी समय से मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी काफी चर्चाओं में है। वजह कप्तानों की अदला-बदली करना है। आईपीएल 2024 के लिए पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया। अब साउथ अफ्रीका टी20 लीग में फ्रेंचाइजी ने मुंबई इंडियंस केप टाउन के नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। एमआई केप टाउन के पहले कप्तान राशिद खान फिलहाल चोटिल हैं और उनकी अभी-अभी सर्जरी हुई है।  ऐसे में राशिद खान साउथ अफ्रीका टी20 लीग के नए सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

चोट के चलते इस बार अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान बिग बैश लीग भी नहीं खेल पाए। भारत के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी राशिद खान को अफगानिस्तान टीम में चुना गया है, लेकिन इस सीरीज में उनके खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

---विज्ञापन---

कीरोन पोलार्ड बने एमआई केप टाउन के नए कप्तान

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के नए सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने मुंबई इंडियंस केप टाउन का नया कप्तान वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को बनाया है। इससे पहले एमआई फ्रेंचाइजी ने ILT20 के लिए MI अमीरात का कप्तान भी कीरोन पोलार्ड को बनाया था। अब SA20 और ILT20 की तारीख लगभग एक साथ होने के चलते पोलार्ड की जगह ILT20 में एमआई अमीरात का नया कप्तान वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को बनाया गया है।

अभी इस बात पर भी सस्पेंस बना हुआ है कि क्या कीरोन पोलार्ड ILT20 के आखिरी चरण में एमआई अमीरात के साथ जुड़ पाएंगे या नहीं। पोलार्ड हाल ही में अबू धाबी टी10 लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे थे, जहां उनकी टीम डेक्कन ग्लेडियेटर्स से फाइनल हार गई थी।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: पूर्व क्रिकेटर ने बताया, रोहित और पांड्या में किसे मिलनी चाहिए कप्तानी

तीनों लीग में एमआई ने बदले टीम के कप्तान

मुंबई इंडियंस ने तीन अलग-अलग लीग में अपनी टीमों के कप्तानों को बदल दिया है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया है। साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एमआई ने कीरोन पोलार्ड को कप्तान बनाया है। वहीं ILT20 के लिए MI अमीरात का कप्तान फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन को बनाया है।

 

 

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 07, 2024 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें