ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप में 27 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया। इस जीत के चर्चे काफी दूर-दूर तक हो रहे हैं। साथ ही चर्चे हो रहे है साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज के। जिन्होंने इस मैच में न तो एक भी विकेट लिया और न ही कोई ज्यादा रन बनाए लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर केशव महाराज जादू देखने को मिल रहा है। अब उनके सोशल मीडिया पर वायरल होने की असल वजह सामने आई है। सोशल मीडिया पर उनको लेकर यूजर्स लगातार तरह-तरह की पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
इस वजह से सोशल मीडिया पर छाए महाराज
दरअसल सोशल मीडिया पर केशव महाराज के बल्ले की कई तस्वीर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में उनके बल्ले पर ओम दिख रहा है जो हिंदुओं का आस्था का प्रतीक है। इतना ही नहीं उनकी मंदिर में पूजा करने की भी तस्वीर सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स शेयर कर रहे है।
A 'Kafir' Keshav Maharaj hands out defeat to Bhikharistan.
No more Namaz on grounds.#PAKvsSA pic.twitter.com/7g4vfiqQOk
---विज्ञापन---— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) October 27, 2023
कई यूजर्स उनकी तस्वीरों को शेयर करके लिख रहे है कि, जिसके बल्ले पर ओम लिखा और और जो व्यक्ति हनुमान जी का भक्त हो आखिर वो पाकिस्तान से कैसे हार सकता है। दरअसल जब साउथ अफ्रीका टीम विश्व कप खेलने के लिए भारत आई तब भी केशव महाराज केरल के एक मंदिर में पूजा करने गए थे जिसकी तस्वीरें भी काफी वायरल हुई है।
Keshav Maharaj with Om on His Bat Knocks Pak Team out of the World Cup
Ghazwa-E-Pakistan by a Hindu! Uff! pic.twitter.com/Z5F1LzlUIw
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) October 27, 2023
भारत से है खास नाता
दरअसल केशव महाराज के पूर्वज भारत के ही रहने वाले है। केशव महाराज एक हिंदू फैमिली से आते है उनका जन्म साउथ अफ्रीका के डरबन में हुआ था। वो काफी सालों से साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। केशव महाराज के पूर्व भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के सुल्तानपुर के रहने वाले थे। बाद में साल 1874 को उनके पूर्व साउथ अफ्रीका में आकर रहने लगे थे। बचपन से ही केशव महाराज को हिंदू धर्म में काफी आस्था है और अक्सर उनको अभी मंदिरों में पूजा-पाठ करते हुए देखा जाता है।