Kapil Dev not invited in World Cup 2023 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को देखने कई सेलिब्रिटी पहुंचे हैं। सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान समेत कई हस्तियां इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बन रही हैं। हालांकि 1983 वर्ल्ड कप विनर कप्तान कपिल देव यहां नजर नहीं आए। इसके बाद सवाल उठने लगे कि क्या उन्हें इंविटेशन नहीं भेजा गया।
मुझे नहीं बुलाया गया
कपिल देव ने इसके बारे में खुद खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में कपिल देव ने कहा- ”मुझे नहीं बुलाया गया, इसलिए मैं नहीं गया। यह आसान बात है। मैं चाहता था कि 83 की पूरी टीम मेरे साथ वहां रहे, लेकिन मुझे लगता है कि यह इतना बड़ा आयोजन है और लोग जिम्मेदारियां संभालने में इतने व्यस्त हैं कि कभी-कभी वे भूल जाते हैं।”
Kapil Dev Not invited to World Cup Finals#KapilDev #IndiaVsAustralia #WorldcupFinal #IndiaVsAustraliaWC2023 #WC2023 pic.twitter.com/zLRDB8ASdd
— Veer Wolf (Modi's Wolf Family) (@wolfbaaz) November 19, 2023
---विज्ञापन---
वर्ल्ड कप विनर कैप्टन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि कपिल देव के नेतृत्व में ही भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी, हालांकि तब वनडे 60 ओवर का खेला जाता था। टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 40 रनों से मात दी थी।
Iconic🤩
Sachin Tendulkar presents the trophy ahead of the #CWC23 Final 🏆#INDvAUS pic.twitter.com/c5KkA8FhMf
— ICC (@ICC) November 19, 2023
विश्व कप विजेता कप्तानों को बुलाने की थी चर्चा
इससे पहले रिपोर्ट्स आईं थीं कि वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान सभी पूर्व विश्व कप विजेता कप्तानों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। बहरहाल, फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो टीम इंडिया की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही।
भारत ने 50 ओवर में 240 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 47, विराट कोहली ने 54, केएल राहुल ने 66 रनों का योगदान दिया। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा। गिल और अय्यर 4-4, सूर्या 18 और जडेजा महज 9 रन बनाकर आउट हो गए।
ये भी पढ़ें: बिल्ली ने बताया कौन जीतेगा वर्ल्ड कप, हाथ पर Kiss कर चुनी टीम