---विज्ञापन---

T20 में 10 हजार रन बनाने वाले 9वें बल्लेबाज बने जोस बटलर, टॉप 10 में दो भारतीय दिग्गज शामिल

नई दिल्ली: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं और लगातार नए-नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं। टी-20 ब्लॉस्ट 2023 में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए डर्बीशायर के खिलाफ 39 गेंदों पर 83 रन बनाए।इस दौरान बटलर ने 8 चौके और 6 शानदार […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 26, 2023 12:11
Share :
Jos Buttler

नई दिल्ली: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं और लगातार नए-नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं। टी-20 ब्लॉस्ट 2023 में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए डर्बीशायर के खिलाफ 39 गेंदों पर 83 रन बनाए।इस दौरान बटलर ने 8 चौके और 6 शानदार छक्के लगाए। इस शतकीय पारी की बदौलत उन्होंनें टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए।

और पढ़िएइस दिन जारी हो सकता है वनडे विश्वकप का शेड्यूल, सामने आई तीराख

---विज्ञापन---

बटलर के नाम अब 372 टी20 मैचों में 34.16 की औसत और 144.70 की स्ट्राइक रेट से 10,080 रन हैं। बटलर ने इंग्लैंड सहित टी20 में छह शतक और 72 अर्द्धशतक भी अपने नाम किए हैं। इंग्लैंड के कप्तान टी20 में दस हजार रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के केवल नौवें बल्लेबाज हैं।

विभिन्न टूर्नामेंट में खेलते हैं बटलर

जोस बटलर इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय टीम के अलावा दुनिया भर की सभी प्रमुख टी20 लीगों में खेलता है। बटलर विभिन्न टी20 लीगों में जिन टी20 टीमों के लिए खेलते हैं उनमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स, एसएटी20 में पार्ल रॉयल्स और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर शामिल हैं। वह पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस और बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए भी खेल चुके हैं।

---विज्ञापन---

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 14,562 रन बनाए हैं।इस सूची में दूसरे नंबर पर शोएब मलिक (12,528 रन) , तीसरे पर कीरोन पोलार्ड (12,175), चौथे पर विराट कोहली (11,965 रन) और 5वें पर डेविड वॉर्नर (11,695 रन) हैं।छठे नंबर पर एरोन फिंच (11,392 रन), 7वें पर एलेक्स हेल्स (11,214 रन) और 8वें पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (11,035 रन) हैं।रोहित ने 362 तो विराट ने 285 पारियों में 10,000 टी-20 रन बनाए थे।

और पढ़िएइस भारतीय गेंदबाज के आगे जेम्स एंडरसन भी हैं फेल, इशांत शर्मा ने बताया नाम

टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी

1. क्रिस गेल- 14562 रन
2. शोएब मलिक-12528 रन
3. कीरोन पोलार्ड- 12175 रन
4. विराट कोहली-11965 रन
5. डेविड वॉर्नर- 11695 रन
6. आरोन फिंच- 11392 रन
7. एलेक्स हेल्स-11214 रन
8. रोहित शर्मा- 11035 रन
9. जोस बटलर- 10080 रन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 24, 2023 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें