---विज्ञापन---

इस भारतीय गेंदबाज के आगे जेम्स एंडरसन भी हैं फेल, इशांत शर्मा ने बताया नाम

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पूर्व भारतीय दिग्गज जहीर खान को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसने क्रिकेट जगत में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। इशांत ने जहीर खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से भी बेहतर गेंदबाज हैं। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 26, 2023 11:45
Share :
James Anderson Ishant Sharma Zaheer Khan

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पूर्व भारतीय दिग्गज जहीर खान को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसने क्रिकेट जगत में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। इशांत ने जहीर खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से भी बेहतर गेंदबाज हैं।

एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने 180 मैचों में 26.11 की औसत से 686 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर, जहीर ने अपने टेस्ट करियर का समापन 92 मैचों में 32.94 की औसत से 311 विकेट के साथ किया।

---विज्ञापन---

एंडरसन भारत में नहीं होते इतने सफल

इशांत के मुताबिक, एंडरसन की गेंदबाजी शैली और तरीका काफी अलग है, क्योंकि वह इंग्लैंड में अलग-अलग परिस्थितियों में खेलते हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि अगर एंडरसन भारत में खेलते तो शायद लाल गेंद के प्रारूप में उतने सफल नहीं होते।

इशांत शर्मा ने कही ये बात

बीयरबाइसेप्स यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में इशांत शर्मा ने कहा, “जेम्स एंडरसन का गेंदबाजी करने का स्टाइल और तरीका बिल्कुल अलग है। वह इंग्लैंड में अलग कंडीशंस में खेलता है। अगर वह भारत में खेले तो जहीर खान उससे (जेम्स एंडरसन) बेहतर गेंदबाज हैं।”

---विज्ञापन---

जेम्स एंडरसन का भारत में रिकॉर्ड

इंग्लिश पेसर ने भारत में 13 टेस्ट खेले हैं और 29.32 की औसत से 34 विकेट लिए हैं। विशेष रूप से, 40 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक भारत में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड नहीं बनाया है। इस बीच, जहीर ने इंग्लैंड में आठ मैचों में 27.96 की औसत से 31 विकेट लिए और एक बार पांच विकेट लिए।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 26, 2023 11:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें