ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम को अपने कप्तान जोस बटलर से काफी आस थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ भी उनका बल्ला बिल्कुल खामोश गुजरा है। बटलर अपनी टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज आठ रन बनाकर लाहिरु कुमारा का शिकार बने हैं।
जारी टूर्नामेंट में बटलर का बल्ला केवल श्रीलंका के खिलाफ ही खामोश नहीं रहा है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 43, बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला में 20, अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में नौ और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वानखेड़े में 15 रन बनाकर आउट हुए हैं। क्रिकेट की दुनिया में बटलर के मौजूदा छवि को देखते हुए इसे सही नहीं कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें- पांड्या की जगह कौन संभाल रहा है उप कप्तानी की जिम्मेदारी? कोई कह रहा कोहली तो कोई बुमराह, दोनों गलत
बता दें बटलर का बल्ला वर्ल्ड कप में ही खामोश नहीं गुजर रहा है, बल्कि भारत दौरे पर वनडे फॉर्मेट में हमेशा से ही वह रन के लिए जूझते हुए नजर आएं हैं। यह हम नहीं, इसकी गवाही उनके आंकड़े दे रहे हैं।
जोस बटलर ने भारत में अबतक कुल 13 मैच खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 12 पारियों में 14.83 की औसत से 178 रन निकले हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100.56 का रहा है। भारत में बटलर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 43 रन का है। जो उन्होंने जारी टूर्नामेंट में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया है।
बटलर का वनडे करियर:
जोस बटलर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में अबतक कुल 174 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 147 पारियों में 40.64 की औसत से 4918 रन निकले हैं। बटलर के नाम वनडे में 11 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज है।