---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप में जो रूट का धमाका, तिहरा शतक जड़ने वाले का रिकॉर्ड तोड़ा, बन गए नंबर-1 बल्लेबाज

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रुट अपनी टीम के लिए खास बन गए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 10, 2023 16:05
Share :
ODI World Cup 2021 England vs Bangladesh Joe Root Graham Gooch
Joe Root

ODI World Cup 2021: वर्ल्ड कप 2023 का सातवां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में जारी हैय। इस मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजों की तरफ से उम्दा बल्लेबाजी देखने को मिली है। खासकर सलामी बल्लेबाज डेविड मलान और पूर्व कप्तान जो रुट की तरफ से। मलान ने पारी का आगाज करते हुए 140 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली। उनके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रुट 68 गेंद में 82 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी प्राप्त की। रुट इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

रुट ने तीहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज को छोड़ा पीछे:

---विज्ञापन---

जो रुट वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के लिए यह खास रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच के नाम दर्ज था। गूच इंग्लिश टीम के लिए वर्ल्ड कप में शिरकत करते हुए कुल 21 मुकाबले खेलने में कामयाब हुए थे। इस बीच उनके बल्ले से 897 रन निकले थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के खिलाफ साल 1990 में एक मुकाबले में गूच ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ा था। फैंस आज भी गूच के इस उम्दा पारी को देखना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें- जोस बटलर का बड़ा सवाल, धर्मशाला की पिच को लेकर खड़ा हुआ विवाद!

---विज्ञापन---

रुट के नाम हुआ खास रिकॉर्ड:

ग्राहम गूच को पछाड़ते हुए अब जो रुट ने यह खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम के लिए वर्ल्ड कप में कुल 19 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 898 रन निकले हैं। रुट के नाम वर्ल्ड कप में तीन शतक और पांच अर्द्धशतक दर्ज है। यहां उनका स्ट्राइक रेट करीब 90 के आस-पास है।

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज:

जो रूट – 19 मैच – 898 रन
ग्राहम गूच – 21 मैच – 897 रन
इयान बेल – 21 मैच – 718 रन
एलन लैम्ब – 19 मैच – 656 रन
ग्रैमी हिक – 20 मैच – 635 रन

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 10, 2023 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें