---विज्ञापन---

जियो सिनेमा ने रोहित शर्मा को बनाया ब्रांड एंबेसडर, जल्द आएगा प्रोमो और एड कैंपेन

नई दिल्ली: जियो सिनेमा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। जियो सिनेमा जल्द ही रोहित शर्मा के साथ प्रोमो और ऐड कैपेंन लेकर आएगा। जियो सिनेमा और मुंबई इंडियंस दोनों का स्वामित्व रिलांयस ग्रुप के पास है। जियो सिनेमा […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 21, 2023 16:34
Share :
Jio cinema Rohit Sharma
Jio cinema Rohit Sharma

नई दिल्ली: जियो सिनेमा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। जियो सिनेमा जल्द ही रोहित शर्मा के साथ प्रोमो और ऐड कैपेंन लेकर आएगा। जियो सिनेमा और मुंबई इंडियंस दोनों का स्वामित्व रिलांयस ग्रुप के पास है। जियो सिनेमा के पास IPL के डिजिटल राइट्स हैं। जियो सिनेमा ने सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी और स्मृति मंधाना जैसे नामों को अपना एंबेसडर बनाया है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म के विजन पर करेंगे काम 

कंपनी ने कहा कि क्रिकेटर स्पोर्ट्स व्यूइंग को डिजिटल का पर्याय बनाने के ओटीटी प्लेटफॉर्म के विजन पर काम करेंगे। पिछले महीने द वॉल्ट डिजनी कंपनी भारत के स्वामित्व वाले चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था।

---विज्ञापन---

इस यात्रा का हिस्सा बनकर खुश

शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टीम के साथ काम करेंगे। इस मौके पर रोहित ने कहा- “मैं उनके साथ जुड़कर और इस यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।” वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ अनिल जयराज ने कहा- शर्मा खेल भावना और बेजोड़ नेतृत्व की भावना का प्रतीक हैं। इस सीजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग का मुफ्त प्रसारण कर रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Apr 21, 2023 04:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें