---विज्ञापन---

Asia Cup 2023 से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी! आयरलैंड दौरे पर ही हो सकती है जसप्रीत बुमराह की वापसी

Asia Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल टीम के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप से पहले ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 24, 2023 18:29
Share :
ODI World Cup 2023 Jasprit Bumrah Ravichandaran Ashwin

Asia Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल टीम के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप से पहले ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में वे एशिया कप के लिए तैयारी कर पाएंगे।

लंबे समय से टीम से बाहर बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी लंबे अरसे से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल सितंबर के बाद से मैच नहीं खेला है। बुमराह को पीठ में चोट लगी थी जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी। इसके चलते वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023, आईपीएल 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 का भी हिस्सा नहीं थे।

---विज्ञापन---

बुमराह एनसीए में कर रहे तैयारी

हालांकि, मेन इन ब्लू को आखिरकार कुछ सकारात्मक खबर मिली है क्योंकि स्टार पेसर के अगस्त में भारत की तीन मैचों की टी20ई श्रृंखला के लिए आयरलैंड की यात्रा करने की उम्मीद है। बुमराह, जो वर्तमान में एनसीए में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं, श्रृंखला में भाग लेंगे क्योंकि भारत 50 ओवर के विश्व कप से पहले सितंबर में एशिया कप खिताब हासिल करने की तैयारी कर रहा है।

बता दें कि इससे पहले रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि बुमराह सीधे एशिया कप में टीम से जुड़ेगे। लेकिन उनकी रिकवरी तेजी से होती नजर आ रही है। ऐसे में अगर वे आयरलैंड दौरे पर भी शामिल होते हैं तो भारत को काफी फायदा होगा।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 24, 2023 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें