ODI World Cup 2023. पाकिस्तान के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है। मैच के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की। इस बीच उन्हें दो सफलता हाथ लगी। बुमराह ने पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और उप-कप्तान शादाब खान को अपना शिकार बनाया।
भारतीय टीम की जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है। पिच के मिजाज को जल्द से जल्द समझने में आपकी भलाई होती है। हमें पता था विकेट थोड़ा धीमा है। ऐसे में गेंद को हार्ड लेंथ पर करना था। बल्लेबाजों के लिए हम मुश्किल चुनौती पेश करना चाहते थे। जब मैं युवा था तो मेरे अंदर कई तरह के सवाल थे। अब वही सवाल मुझे मदद कर रहे हैं।’
यह भी पढ़ें- ‘पड़ोसियों में खामोशी का माहौल…’ पाकिस्तान की दुर्दशा पर पठान ने ली फिरकी, दिल पर लग सकती है बात
उन्होंने आगे कहा, ‘विकेट को समझना मुझे अच्छा लगता है।’ रिजवान के विकेट पर उन्होंने बात करते हुए कहा, ‘जडेजा की गेंद मैदान में टर्न हो रही थी। ऐसे में मैंने भी अपनी धीमी गति की गेंद को स्पिनर की धीमी गति की गेंद की तरह डाली और यह काम कर गई।’
शादाब के विकेट पर उन्होंने कहा, ‘बीच ओवरों में रिवर्स स्विंग मिल रही थी। शादाब जिसपर आउट हुए वह आउट स्विंगर थी। मैंने वकार युनूस और वसीम अकरम को ऐसी गेंदबाजी करते हुए देखा है। अब मुझे यह करके बहुत अच्छा लग रहा है।’
यह भी पढ़ें- IND Vs PAK: गेंदबाजों का कमाल, रोहित का धमाल, भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में 8वीं बार धोया
पाकिस्तान के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत से कैप्टन रोहित शर्मा भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘बुमराह ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। विपक्षी टीम 191 रन पर ऑलआउट होने लायक नहीं थी। मैं करीब 275 से 280 रन के लक्ष्य की उम्मीद कर रहा था, लेकिन टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।’
भारत के खिलाफ मिली हार से पकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काफी निराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘हमने बीच में अच्छी साझेदारी की, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से ढह गए। मैच को हम अच्छी तरह से खत्म नहीं कर पाए। रोहित भाई ने जो आज खेला वह बेहद शानदार था।’