---विज्ञापन---

SRH vs LSG: 40 साल की उम्र में लखनऊ की तरफ से उतरा यह दिग्गज गेंदबाज, आईपीएल में चलता है सिक्का

SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। आईपीएल के दिग्गज गेंदबाज रहे अमित मिश्रा को भी आज के मैच में मौका मिला है। अमित मिश्रा को आईपीएल के मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइटंस ने खरीदा था। ऐसे में आज सबकी निगाहें अमित मिश्रा पर भी टिकी हुई […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 12, 2023 12:52
Share :
40 year old Amit Mishra making debut for Lucknow Super Giants
40 year old Amit Mishra making debut for Lucknow Super Giants

SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। आईपीएल के दिग्गज गेंदबाज रहे अमित मिश्रा को भी आज के मैच में मौका मिला है। अमित मिश्रा को आईपीएल के मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइटंस ने खरीदा था। ऐसे में आज सबकी निगाहें अमित मिश्रा पर भी टिकी हुई है।

40 साल के हो चुके हैं अमित मिश्रा

बता दें कि अमित मिश्रा की उम्र 40 साल हो चुकी है। लेकिन उनकी फिटनेस शानदार है। वह आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में भी शामिल हैं। वहीं 40 साल की उम्र में लखनऊ के लिए डेब्यू करने का रिकॉर्ड भी उन्होंने बनाया है। अमित मिश्रा की गिनती आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए IPL शतक बनाने में सिर्फ 1 रन से चूक गए थे 8 खिलाड़ी, इस प्लेयर के साथ 2 बार हुआ ऐसा, देखें लिस्ट

चौथे सबसे सफल गेंदबाज

अमित मिश्रा आईपीएल के चौथे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 2008-2023 के बीच 155 मैचों में 166 विकेट निकाले हैं। इस दौरान 17 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ट हैं। अमित मिश्रा ने 4 बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

अमित मिश्रा से आगे लसिध मलिंगा, युजवेंद्र चहल और डीजे ब्राबो हैं। खास बात यह है कि इसमें केवल चहल ही आईपीएल खेल रहे हैं। जबकि मलिंगा और ब्रावो अब आईपीएल नहीं खेलते। ऐसे में अमित मिश्रा के पास खुद को और आगे ले जाने का पूरा मौका है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए IPL 2023: दिल्ली की पिच पर भी बरसेंगे रन, जानिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (डब्ल्यू), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (सी), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (सी), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई

और पढ़िए खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 07, 2023 08:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें