IPL 2033: आईपीएल 2023 में केकेआर प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। टीम ने 14 मैचों में 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर अपना सफर खत्म किया। भले ही केकेआर इस सीजन प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई, लेकिन इस टीम से एक ऐसा खिलाड़ी उभरकर सामने आया है, जिसने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। इस खिलाड़ी का नाम है रिंकू सिंह। अब उनके पिता ने बेटे के प्रदर्शन पर अपने दिल की बात कही है।
रिंकू सिंह के पिता ने बताया अपना सपना
रिंकू सिंह के पिता खानचंद सिंह ने कहा कि ‘बेटे की बल्लेबाजी देखकर दिल खुश हो गया। रिंकू ने आईपीएल मे धुआंधार बल्लेबाजी कर मेरा और मेरे परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। अब मैं ऊपर वाले से यही दुआ करता हूं कि रिंकू भारतीय टीम के लिए खेले और देश का नाम रोशन करे।’
Rinku Singh said, "I'm not thinking about India call up at all. I'm doing hardwork and will continue to do so. I'm currently focused on doing well in domestic cricket and in the IPL". (To Dainik Jagran). pic.twitter.com/YdD6MisiDR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 23, 2023
---विज्ञापन---
रिंकू सिंह इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उनकी बल्लेबाजी के कई बड़े दिग्गज भी फैन हो गए हैं और लगातार रिंकू को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी रिंकू सिंह की तारीफ कर चुके हैं।
रिंकू सिंह का इस सीजन में प्रदर्शन
रिंकू सिंह ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 मैचों में 149.52 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। कई मौकों पर रिंकू ने अपनी टीम को अकेले के दम पर जिताया है। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के ठोककर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।
Rinku Singh's rescue innings:
3/16 & he scored 35(28)
3/92 & he scored 42*(23)
5/142 & he scored 40(15)
3/47 & he scored 46(33)
3/128 & he scored 48*(21)
5/96 & he scored 58*(31)
4/70 & he scored 53*(33)
3/35 & he scored 46(35)
4/124 & he scored 21*(10)
3/33 & he scored 54(43) pic.twitter.com/p1n25EFDbX— Johns. (@CricCrazyJohns) May 14, 2023
कौन हैं रिंकू सिंह
रिंकू सिंह अलीगढ़ से आते हैं। वह अलीगढ़ शहर से आईपीएल खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं। वो लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज और राइट हैंडर ऑफ ब्रेक बॉलर हैं। रिंकू का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को बेहद गरीब परिवार में हुआ था। उनके पिता खानचंद्र सिंह घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करते हैं। मां वीना देवी हाउस वाइफ हैं, उनका भाई ऑटो रिक्शा चलता है।