---विज्ञापन---

क्रिकेट

Faf du Plessis ने किया बड़ा कमाल, गेल, धोनी, गिलक्रिस्ट के खास क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री

Faf du Plessis: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में फाफ डु प्लेसिस ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया. 50 रन बनाते ही उन्होंने एक खास क्लब में एंट्री की है.

Author Bhoopendra Rai Updated: Mar 30, 2025 19:32
Faf du Plessis
Faf du Plessis

Faf du Plessis: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली ने 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की. इस मुकाबले में दिल्ली के ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए50 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम किया और सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. फाफ ने इस फिफ्टी के दम पर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

40 साल के फाफ डु प्लेसिस अब आईपीएल में 40 की उम्र के बाद फिफ्टी लगाने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनससे पहले यह कमाल कारनामा एडम गिलक्रिस्ट, क्रिस गेल, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ कर चुके हैं. किया था। फाफ डु प्लेसिस की उम्र अभी 40 साल 260 दिन है. वो इस सीजन दिल्ली के उपकप्तान हैं. पिछला सीजन आरसीबी के लिए बतौर कप्तान खेले थे.

---विज्ञापन---

पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े

दुनिया भर में टी20 लीग खेलने वाले फाफ जब विशाखापट्टनम में दिल्ली के लिए 164 रन चेज करने उतरे तो उन्होंने तूफानी अंदाज दिखाया और मुकाबले को एकतरफा करने में अहम भूमिका निभाई. फाफ ने पहले विकेट के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क के साथ मिलकर 81 रन जोड़े.

3 चौके और 3 छक्के लगाए

फाफ डु प्लेसिस ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. 27 गेंदों में 3 चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. उन्हें जीशान अंसारी ने अपने जाल में फंसाया, जब फाफ आउट हुए तब टीम स्कोर 9.1 ओवर में 81 रन हो चुका था.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

दिल्ली कैपिटल्स- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Mar 30, 2025 07:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें