Faf du Plessis: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली ने 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की. इस मुकाबले में दिल्ली के ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए50 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम किया और सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. फाफ ने इस फिफ्टी के दम पर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
40 साल के फाफ डु प्लेसिस अब आईपीएल में 40 की उम्र के बाद फिफ्टी लगाने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनससे पहले यह कमाल कारनामा एडम गिलक्रिस्ट, क्रिस गेल, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ कर चुके हैं. किया था। फाफ डु प्लेसिस की उम्र अभी 40 साल 260 दिन है. वो इस सीजन दिल्ली के उपकप्तान हैं. पिछला सीजन आरसीबी के लिए बतौर कप्तान खेले थे.
Faf du Plessis never played like this for rcb but he is playing gem of the knock for the delhi capitals.
There are many players who betrayed RCB that’s why they never won, hope this time they have the loyal one.pic.twitter.com/bdwAO0QcKX
---विज्ञापन---— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 30, 2025
पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े
दुनिया भर में टी20 लीग खेलने वाले फाफ जब विशाखापट्टनम में दिल्ली के लिए 164 रन चेज करने उतरे तो उन्होंने तूफानी अंदाज दिखाया और मुकाबले को एकतरफा करने में अहम भूमिका निभाई. फाफ ने पहले विकेट के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क के साथ मिलकर 81 रन जोड़े.
Oldest player to score an IPL fifty
41y 181d – Adam Gilchrist
41y 39d – Chris Gayle
41y 35d – Chris Gayle
41y 24d – Chris Gayle
40y 262d – MS Dhoni
40y 260d – Faf du Plessis#IPL2025 pic.twitter.com/Wni5WjDce1— CricTracker (@Cricketracker) March 30, 2025
3 चौके और 3 छक्के लगाए
फाफ डु प्लेसिस ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. 27 गेंदों में 3 चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. उन्हें जीशान अंसारी ने अपने जाल में फंसाया, जब फाफ आउट हुए तब टीम स्कोर 9.1 ओवर में 81 रन हो चुका था.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
दिल्ली कैपिटल्स- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार