नई दिल्ली: विराट कोहली-गौतम गंभीर विवाद पर कई क्रिकेटर अपनी राय रख चुके हैं। दोनों के बीच लखनऊ में खेले गए LSG vs RCB मुकाबले के बाद कहासुनी हो गई थी। ये विवाद क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ हे। अब इस मामले पर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी रिएक्ट किया है।
स्प्राइट को ‘ठंड रख’ के लिए गौती और चीकू को साइन करना चाहिए
युवराज ने ट्वीट कर कहा- मुझे लगता है कि स्प्राइट को अपने कैम्पेन ‘ठंड रख’ के लिए गौती और चीकू को साइन करना चाहिए। क्या कहते हैं दोस्तों? युवराज ने इस ट्वीट में स्प्राइट को भी टैग किया। कोहली और गंभीर के बारे में युवराज का ब्लॉकबस्टर ट्वीट जल्द ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
I think #Sprite should sign #Gauti and #Cheeku for their campaign #ThandRakh 🤪🥶 what say guys? 😎 @GautamGambhir @imVkohli @Sprite
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) May 4, 2023
आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली और एलएसजी मेंटर गंभीर पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है। गंभीर के साथ अपने ऑन-फील्ड विवाद के अलावा आरसीबी के पूर्व कप्तान की एलएसजी गेंदबाज नवीन-उल-हक और काइल मेयर्स के साथ भी तीखी नोकझोंक की। इसके बाद नवीन उल हक पर भी 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया। बता दें कि युवराज सिंह दोनों खिलाड़ियों के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। ऐसे में वे खुद को इस मामले पर रिएक्ट करने से नहीं रोक सके।
उल्लेखनीय है कि इस मामले पर रवि शास्त्री भी मध्यस्थता कराने की बात कर चुके हैं। शास्त्री ने कहा- “जो कोई भी यह करता है, जितना जल्दी हो उतना अच्छा है, क्योंकि आप नहीं चाहते कि यह और बिगड़ जाए। अगली बार जब वे फिर से मिलेंगे तो फिर बहस हो सकती है और चीजें खराब हो सकती हैं। अगर मुझे करना है तो ऐसा ही हो।”