CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें सीजन में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में चेन्नई की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए 12 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों ने एक खास वीडियो बनाया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
दरअसल इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो हैं। उनकी मां का 3 अप्रेल को जन्मदिन था। ऐसे में जब ब्रावो यहां पर हैं तो चेन्नई की टीम के खिलाड़ियों ने उनकी मां के जन्मदिन पर खास विश करने का सोचा। इसमें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक मजेदार विश किया जिसका वीडियो ड्वेन ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। धोनी के अलावा टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा ने भी वीडियो बनाया।
धोनी ने ब्रावो की मां से की खास अपील
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी हंसी मजाक करने में भी खूब माहिर हैं। ऐसे में जब उन्होंने ब्रावो की मां के लिए बर्थडे विश की वीडियो बनाया तो एक विशेष मांग कर दी जिसे सुनकर आप भी हंसेंगे।
धोनी ने जेसलिन ब्रॉवो को 65वां बर्थडे विश करते हुए कहा कि “हाय ब्रावो की मॉम आपको 65th बर्थडे की शुभकामनाएं। प्लीज थोड़ा सा केक मेरी तरफ से लीजिए और फिर ब्रावो के चेहरे पर लगा दीजिए।” वहीं, सुरेश रैना ने भी ब्रावो मजे लेते हुए कहा है कि उसका पेट खराब है। उसने बहुत सारे आम खाए हैं। आपको बहुत सारा प्यार और जन्म दिन की बधाई।
ड्वेन ब्रावो ने जताई खुशी
वहीं अपनी मां के जन्मदिन पर ड्वेन ब्रावो ने भी शानदार पोस्ट किया और इस जीत को अपनी मां के आशीर्वाद की तरह बताया। उन्होंने लिखा कि – ‘मेरी मां इस साल अपने जन्मदिन पर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत चाहती थीं। उन्हें सबसे बेहतरीन तोहफा मिला है, क्योंकि हमने मैच जीता है। मेरी टीम और साथियों को शानदार जीत की बधाई। अब मेरी चैंपियन मम्मी को 65वें जन्मदिन की बधाई देने में मेरी मदद करें। उनके चैंपियन बेटे और पूरी चेन्नई टीम की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं।’
मैच का लेखा- जोखा
मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए मोईन अली ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By