IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को मुरीद बना रहे हैं। इन्हीं में एक नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा गेंदबाज सुयश शर्मा का भी है। जिन्होंने अपने पहले ही मैच में आरसीबी के 3 खिलाड़ियों के विकेट ले लिए थे। सुयश आज भले ही अपने प्रदर्शन को देख खुश हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वे अंडर-19 में भी सिलेक्ट नहीं हुए थे और काफी निराश थे।
अंडर-19 ट्रायल के बाद दुखी थे सुयश
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए एक प्रमुख खोज रहे सुयश शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि अंडर-19 टीम में जगह बनाने में असफल होने के बाद वह कितने निराश थे। शर्मा 19 साल के थे जब इस अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज ने विराट कोहली-स्टारर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपने आईपीएल डेब्यू पर तीन विकेट हासिल कर ईडन गार्डन्स में केकेआर की शानदार जीत दर्ज की। एक इंटरव्यू में आईपीएल से बात करते हुए, केकेआर के स्पिनर ने खुलासा किया कि उनके चयन न होने के बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। होनहार युवा प्रतिभा ने घर लौटने के बाद अपना सिर भी मुंडवा लिया था।
सुयश ने बताई अपनी दास्तां
सुयश ने आईपीएल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि “पिछले साल मैंने अंडर-19 के लिए ट्रायल दिया और अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ। उन्होंने 12:30 से 1 बजे के बीच में लिस्ट डाली थी। मैं 3 बजे उठा तो काफी निराश था और दो घंटे तक रोया। इसके बाद मुझे बताया गया कि वे एक बार फिर से ट्रायल लेना चाहते हैं। इसके लिए मैं जैसे ही मैदान पर पहुंचा तो देखा कि कोई भी नहीं है। इसके बाद मैं रोता हुआ घर गया और बाल मुंडवा लिए।
सुयश ने ऐसे की वापसी
सुयश शर्मा ने इस इंटरव्यू में अपनी वापसी के बारे में भी बताया और कहा कि ‘मैंने अपने कौशल पर इतना काम करने की कसम खाई थी कि एक दिन, वे मुझे खुद फोन करेंगे। और फिर धीरे-धीरे बाल वापस बढ़ने लगे, और प्रदर्शन में भी सुधार हुआ इसलिए मैंने उन्हें ऐसा ही रहने देने का फैसला किया।’ बता दें कि सुयश शर्मा ने अब तक 9 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को खास तौर पर परेशान किया है।