---विज्ञापन---

IPL 2023: सूर्यकुमार यादव को Mumbai Indians की कप्तानी देने की चर्चा, जानिए कैसा है कैप्टन के तौर पर सूर्या का रिकॉर्ड

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं। हालांकि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते कुछ मैचों में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। सूर्यकुमार यादव एक धाकड़ खिलाड़ी हैं और बल्ले से खूब रन बनाते हैं लेकिन कप्तान के तौर पर अभी तक उनका रिकॉर्ड […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 31, 2023 11:33
Share :
IPL 2023 Suryakumar Yadav captaincy record

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं। हालांकि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते कुछ मैचों में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। सूर्यकुमार यादव एक धाकड़ खिलाड़ी हैं और बल्ले से खूब रन बनाते हैं लेकिन कप्तान के तौर पर अभी तक उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। यहां तक की एक बार तो उन्हें कप्तानी से हाथ भी धोना पड़ा था। आईए जानते हैं सूर्यकुमार यादव का कप्तान के रुप में अब तक प्रदर्शन कैसा रहा है।

रणजी ट्रॉफी में कप्तान के रुप में सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के मिस्टर 360 ने अपने करियर की शुरुआत डोमेस्टिक क्रिकेट से की थी। उन्होंने 2010-11 की रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम मुंबई की तरफ से 764 रन बनाए थे। 2014-15 की रणजी ट्रॉफी में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज गेंदबाज जाहिर खान उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – ODI World Cup: भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम, फिर भी खेलेगी वनडे वर्ल्ड कप, जानिए कैसे

सूर्यकुमार यादव ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 53 की एवरेज के साथ 485 रन बनाए। हालांकि कप्तान के रुप में वे फेल रहे। उनकी कप्तानी में टीम शुरुआत के 6 में से सिर्फ एक ही मैच जीत पाई। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव पर दबाव बन गया और उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने उस समय अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए ये किया था।

और पढ़िए – IPL के बाद पाकिस्तान की फ्लाइट पकड़ेगा LSG का ये दिग्गज, PCB कोच बनाने के लिए तैयार

सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी फेल

2020 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सूर्यकुमार यादव को सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई का कप्तान बनाया गया। हालांकि वे इस टूर्नामेंट में कप्तान के रूप में बुरी तरह फेल हुए। उनकी कप्तानी में टीम ने इस टूर्नामेंट में 5 में से सिर्फ एक मैच जीता और क्वालिफायर भी नहीं खेल पाई। वहीं बल्ले से भी उनका जादू नहीं चला और वे सिर्फ 75 रन ही बना पाए।

---विज्ञापन---

सूर्यकुमार यादव का भले ही डोमेस्टिक में कप्तान के रुप में रिकॉर्ड खराब रहा हो। लेकिन वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनके फॉर्म को देखते हुए बीसीसीआई ने भी उन पर भरोसा जताया है और टी20 का उपकप्तान बनाया है। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम को ये ही उम्मीद होगी की वे टीम को जीत दिलाएंगे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 29, 2023 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें