IPL 2023: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सहवाग ने साफ कहा कि अगर पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को मुझसे कोई सलाह चाहिए तो इसके लिए उन्हें खुद आना पड़ेगा। मैं इन खिलाड़ियों के पास नहीं जाऊंगा। आखिर क्यों सहवाग ने ये बयान दिया, चलिए विस्तार से जानते हैं।
दरअसल, आईपीएल 2023 दिल्ली के लिए खेल रहे पृथ्वी शॉ के लिए कुछ खास नहीं रहा। हालांकि उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ हाफ सेंचुरी जरूर लगाई है। उन्होंने 54 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वह इस सीजन खराब फॉर्म के चलते टीम से अंदर-बाहर होते रहे।
पृथ्वी शॉ और गिल को लेकर सहवाग ने किया ये खुलासा
क्रिकबज पर बातचीत के दौरान सहवाग ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि ‘पृथ्वी शॉ ने मेरे साथ एक ऐड शूट किया था और शुभमन गिल भी वहां पर थे, लेकिन इनमें से किसी ने भी क्रिकेट के बारे में बात नहीं की। हम वहां पर छह घंटे तक थे लेकिन एक बार भी क्रिकेट की बात नहीं हुई। अगर आपको किसी से बात करनी है तो खुद एप्रोच करना होगा।’
वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया अपना किस्सा
वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर के शुरुआती दौर का किस्सा सुनाते हुए कहा कि ‘जब मैं टीम में नया था तो मैं सनी भाई (गावस्कर) से बात करना चाहता था। मैंने जॉन राइट से कहा कि ‘मैं अभी भी नया खिलाड़ी हूं, मुझे नहीं पता कि सनी भाई मुझसे मिलेंगे या नहीं’, लेकिन आपको उस बैठक का आयोजन करना चाहिए।’ जॉन राइट ने 2003-04 में एक डिनर का आयोजन करवाया और मैं अपने साथ आकाश चोपड़ा को भी ले गया ताकि उनसे बल्लेबाजी के बारे में बात कर सकूं।’
क्रिकेट में मानसिक रूप से फिट होना बेहद जरूरी
सहवाग ने दोनों युवा खिलाड़ियों को टारगेट करते हुए कहा कि ‘सुनील गावस्कर सहवाग या चोपड़ा आपसे बात करने का प्रयास नहीं करेंगे। आपको उनसे अनुरोध करना होगा। उन्होंने कहा- अगर शॉ ने ऐसा अनुरोध दिया है तो मुझे यकीन है कि कोई होगा…वह दिल्ली के लिए खेल रहे हैं, इसलिए यदि आप बात करना चाहते हैं तो उसे डीसी के सीओओ से रिक्वेस्ट करिए। क्रिकेट में आप कितने भी टैलेंटेड क्यों न हों। यदि आप मानसिक रूप से बेहतर नहीं हैं, यदि आप मानसिक रूप से फिट नहीं हैं या अपने दिमाग को ट्यून नहीं करते हैं तो आपका कुछ नहीं किया जा सकता है।’
कहीं अपने साथियों से पिछड़ तो नहीं रहे शॉ
दरअसल, आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास रिकी पोंटिंग जैसा दिग्गज कोच है। इस दिग्गज के मार्गदर्शन में पृथ्वी शॉ जैसा टैलेंट कई मैचों में डगआउट में बैठा दिखा। ऐसा माना जा रहा है कि पृथ्वी नेशनल टीम के लिए अपने अंडर-19 के साथी शुभमन गिल के अलावा रुतुराज गायकवाड़ और जूनियर यशस्वी जायसवाल से पिछड़ गए हैं।