---विज्ञापन---

IPL 2023: इतिहास रचने के कगार पर शिखर धवन, कोहली-रोहित को पछाड़ने का मौका

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स शनिवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के पास आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। शिखर इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास रचने की कगार पर हैं। 50 अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 15, 2023 18:55
Share :
IPL 2023 Shikhar Dhawan
IPL 2023 Shikhar Dhawan

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स शनिवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के पास आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। शिखर इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास रचने की कगार पर हैं।

50 अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं धवन 

शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वह एक अर्धशतक जमाते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा को पछाड़ देंगे। धवन के अब तक टूर्नामेंट में 49 अर्धशतक हैं और वह आईपीएल में 50 अर्द्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। जबकि कोहली के अब तक 47 अर्धशतक हैं, वहीं रोहित के पास केवल 42 फिफ्टी हैं। धवन आईपीएल 2023 में अब तक तीन मैचों में दो अर्द्धशतकों के साथ जबरदस्त फॉर्म में हैं।

---विज्ञापन---

डॉट बॉल से उबरना होगा 

हालांकि दो जीत के साथ शानदार शुरुआत के बाद धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को दो बैक-टू-बैक हार का सामना करना पड़ा। सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पीबीकेएस की हार में मुख्य कारण 10 और 15 ओवर के बीच धीमी बल्लेबाजी रही। उन्होंने 56 डॉट बॉल खेलीं। धवन ने हार के बाद कहा था- “हमने बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं बनाए। हमें आगे चलकर उस चीज को सुधारना होगा। अगर आप डॉट गेंदों की संख्या देखें, अगर कोई टीम 56 गेंदें खेलती है, तो आप मैच हार जाते हैं।” अपनी पहली तीन पारियों में 40, नाबाद 86 और नाबाद 99 रन के स्कोर के साथ धवन की फॉर्म फैंस को चकित कर रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Apr 15, 2023 06:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें