IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने वाला है। इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है और प्लेइंग 11 पर भी चर्चा शुरू कर दी है। इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास कई सितारे मौजूद हैं ऐसे में मैच में किन खिलाड़ियों को कहां खिलाया जाएगा इसे लेकर संशय है जिसे रविचंद्रन अश्विन ने खत्म कर दिया है।
दरअसल भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन खेल के अलावा अपने यू ट्यूब चैनल को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। वे निरंतर इस पर वीडियो शेयर करके अपनी राय व्यक्त करते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में एक शॉर्ट वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने आरसीबी की प्लेइंग 11 के बारे में बताया है।
और पढ़िए –LLC 2023: फाइनल में थरंगा-दिलशान का धमाका, एशिया लायंस ने जीता टाइटल
विराट और डू प्लेसी करेंगे ओपनिंग
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू लगातार शानदार प्रदर्शन करती आ रही है लेकिन उसके हाथों में एक भी ट्रॉफी नहीं है। इसके बावजूद अश्विन ने टीम की ओपनिंग में बदलाव नहीं किया है। उनके मुताबिक विराट कोहली और फॉफ डू प्लेसी को ही पारी की शुरुआत करनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद को चुना है। बता दें कि शाहबाज खतरनाक फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले साल भी शानदार बल्लेबाजी की थी।
इन गेंदबाजों को दी जगह
रविचंद्रन अश्विन के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टीम में स्पिनर्स के रुप में महीपाल लोमरोर और वानिंदु हसरंगा को रखना चाहिए। बता दें कि महिपाल अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। जबकि उन्होंने तेज गेंदबाजों के रूप में जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को चुना है।
RCB Playing 11: अश्विन के मुताबिक ऐसी होनी चाहिए आरसीबी की प्लेइंग 11
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महीपाल लोमरोर, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
आईपीएल 2023 के लिए RCB Squad
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, अनुज रावत, फिन एलन, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कॉल, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, आकाश दीप, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसारंगा, रीस टोप्ले, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भांडगे, अविनाश सिंह, सोनू यादव, राजन कुमार।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें