---विज्ञापन---

IPL 2023: रिंकू सिंह के कमाल पर राशिद खान क्या बोले?

नई दिल्ली: रिंकू सिंह…वो बल्लेबाज जो अपने दम पर मैच का रुख बदलने का माद्दा रखता है, उसने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केकेआर के लिए लास्ट ओवर में 5 छक्के ठोक सुर्खियां बटोर ली हैं। हर कोई इस करामाती बैटिंग से दंग है। यहां तक कि गुजरात टाइटंस के स्टेंड इन कप्तान और इस मैच […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 12, 2023 16:03
Share :
IPL 2023 GT vs KKR Rashid Khan Rinku Singh
IPL 2023 GT vs KKR Rashid Khan Rinku Singh

नई दिल्ली: रिंकू सिंह…वो बल्लेबाज जो अपने दम पर मैच का रुख बदलने का माद्दा रखता है, उसने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केकेआर के लिए लास्ट ओवर में 5 छक्के ठोक सुर्खियां बटोर ली हैं। हर कोई इस करामाती बैटिंग से दंग है। यहां तक कि गुजरात टाइटंस के स्टेंड इन कप्तान और इस मैच में हैट्रिक लेने वाले राशिद खान भी रिंकू की बल्लेबाजी से हैरत में हैं।

रिंकू ने अविश्वसनीय शॉट खेले

राशिद खान ने मैच के बाद कहा- एक कप्तान के रूप में हमारे लिए यह एक कठिन मैच रहा। आखिरी ओवर में 30 प्लस स्कोर की जरूरत थी, पिछले साल हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ था जब हम जीते थे। हम इससे सीखेंगे, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्रिकेट का एक अच्छा गेम प्रशंसकों को पसंद आया। आखिरी ओवर में यश दयाल की गेंदबाजी के बारे में राशिद ने कहा- वह अपने प्लांस में किस चीज के साथ ज्यादा सहज था, ये इसके बारे में है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए –  IPL 2023: RCB से खेलना चाहता है पाकिस्तान का युवा बल्लेबाज, बताई खास वजह

रिंकू ने अविश्वसनीय शॉट खेले और जिस तरह से उन्होंने आखिरी ओवर खेलकर मैच का अंत किया, उसका श्रेय उन्हें जाता है। इसे सिंपल रखें, सही एरिया में लगातार हिट करें यही टी20 है। एक गेंदबाज के रूप में मैं हमेशा सही एरिया में हिट करने की कोशिश करता हूं।

कभी-कभी 250 रन भी ज्यादा नहीं होते

हालांकि राशिद ने अपनी टीम की बल्लेबाजी के बारे में कहा- हमें जो चाहिए था वह मिल गया। हमें 190 रन चाहिए थे और हमें 200 मिले। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमें बचाव करने के लिए काफी कुछ मिला, लेकिन कभी-कभी टी20 में 250 रन भी अच्छा नहीं लगता, लेकिन मैं मानता हूं कि इससे सकारात्मक चीजें लें। यह अभी भी प्रतियोगिता की शुरुआत है, इससे सीखें। क्या इस हार से मनोबल को ठेस पहुंचेगी? इस सवाल के जवाब में राशिद ने कहा- निश्चित रूप से नहीं। बस मुस्कुराते रहें, हम मजबूत होकर वापस आएं।

और पढ़िए – RCB vs LSG: डु प्लेलिस के पास टी-20 में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, निकोलस पूरन 1000 रन के पास

कप्तान के तौर पर मेरे लिए अच्छी सीख

आईपीएल के नए नियमों के बारे में राशिद ने कहा- टी20 में कुछ नया हो रहा है, यह आपको परिपक्व बनाता है और मुझे लगता है कि यह क्रिकेट के खेल के लिए बहुत अच्छा है। अपनी कप्तानी के बारे में बात करते हुए राशिद ने कहा- मेरे भविष्य के लिए यह बहुत अच्छा है। आईपीएल में टीम का नेतृत्व करने से आपको भविष्य के लिए काफी ज्ञान मिलता है। एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मेरे लिए अच्छी सीख है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 10, 2023 06:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें