IPL 2023: आईपीएल 2023 में जलवा बिखेर रहे अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि ‘उनके देश में 1000 से ज्यादा लेग स्पिनर हैं और हर कोई उनकी तरह बनना चाहता है। राशिद खान कहते हैं कि अफगानिस्तान का हर स्पिनर्स उनके जैसा बनना चाहता है।
अफगानिस्तान में 1 हजार से ज्यादा लेग स्पिनर्स
राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बाद राशिद ने खुलासा करते हुए कहा कि ‘अगर ईमानदारी से कहूं तो 1000 से ज्यादा लेग स्पिनर्स अभी हैं। मैं कई एकेडमी में गया था और वहां पर कई सारे लेग स्पिनर थे। मेरे पहले आईपीएल सीजन के बाद 250 लेग स्पिनर थे और अब मुझे आईपीएल में खेलते हुए 6-7 साल हो गए हैं और कई सारे स्पिनर अफगानिस्तान में मुझे कॉपी करने की कोशिश करते हैं।’
राशिद ने लिए ये 2 नाम
राशिद खान ने आगे कहा कि ‘मुझे हर दिन कई सारे लेग स्पिनर्स का वीडियो मिलता है। मुझे काफी खुशी है कि नूर अहमद यहां पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा कैस अहमद और जाहिर खान भी हैं, जिन्हें अभी तक आईपीएल में मौका नहीं मिला है। इन प्लेयर्स के पास भी काफी टैलैंट है।’
राशिद ने 19 जबकि नूर ने चटकाए 11 विकेट
दरअसल, इस सीजन गुजरात की टीम के लिए राशिद खान के अलावा आईपीएल में अफगानिस्तान के एक और स्पिनर नूर अहमद खेल रहे हैं। दोनों ने शानदार बॉलिंग की है। राशिद की तरह नूर अहमद के सामने भी बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राशिद अभी तक 11 मैचों में 19 जबकि नूर अहमद ने 11 शिकार किए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया दोनों ने कमाल
दरअसल, आईपीएल के 51वें मुकाबले में गुजरात टीम के राशिद खान और नूर अहमद ने जबरदस्त गेंदबाजी की। राशिद खान ने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं नूर अहमद ने भी 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। इन दोनों की फिरकी के आगे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, लिहाजा राजस्थान की टीम को हार मिली।