---विज्ञापन---

IPL 2023 Purple Cap: इस तेज गेंदबाज ने किया पर्पल कैप पर कब्जा, देखें टॉप 5 की लिस्ट

IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद ने पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है। सीजन के 27वें मुकाबले में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट लिए और पर्पल कैप की रेस में 12 विकटों के साथ टॉप पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 21, 2023 18:37
Share :
IPL 2023 Purple Cap Mohammad Siraj reached the top
IPL 2023 Purple Cap Mohammad Siraj reached the top

IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद ने पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है। सीजन के 27वें मुकाबले में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट लिए और पर्पल कैप की रेस में 12 विकटों के साथ टॉप पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड से यह कैप छीनी है। मार्क वुड अब एक स्थान खिसकर 11 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने इस सीजन खेले गए 6 मैचों में कुल 11 विकेट निकाले हैं। चौथे नंबर पर गुजरात टीम के राशिद खान हैं, जिन्होंने 5 मैचों में कुल 11 विकेट चटकाए हैं।

---विज्ञापन---

इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

12- मोहम्मद सिराज, मैच 6
11- मार्क वुड, मैच 4
11- युवजेंद्र चहल, मैच 6
11- राशिद खान, मैच 5
10- मोहम्मद शमी, मैच 5

क्या है पर्पल कैप, यह किसे दिया जाता है?

पर्पल कैप आईपीएल में दिया जाने वाला एक अवार्ड है। यह उस गेंदबाज को दिया जाता है, जो इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेता है। यह ऑरेंज कैप के समान है, जो एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।

पिछली बार किसे दिया गया था पर्पल कैप?

आईपीएल 2022 में पर्पल कैप पर भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कब्जा किया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 27 विकेट लिए थे।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Apr 21, 2023 06:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें