---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘हम बल्ले से काफी अच्छे नहीं थे’ मैच हारने के बाद कप्तान सैम कुरेन ने दिया ये बयान

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 27वें मुकबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 14 रनों से हरा दिया है। मोहाली में खेले गुए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। 175 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 18.2 […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 20, 2023 19:41
Share :
Sam Curran reaction After defeat by RCB
Sam Curran reaction After defeat by RCB

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 27वें मुकबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 14 रनों से हरा दिया है। मोहाली में खेले गुए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। 175 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 18.2 ओवरों में आलआउट हो गई।

आरसीबी की जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज रहे, इन तीनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विराट ने 59, फॉफ ने 84 रन बनाए, जबकि सिराज ने 4 विकेट निकाले। इधर पंजाब के लिए प्रभसिमरन ने 46 जबकि जितेश शर्मा ने 41 रनों की पारी खेली। बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। इस हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने प्रतिक्रिया दी है।

---विज्ञापन---

कप्तान सैम कुरेन ने दिया ये बयान

मैच हारने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने काह कि ‘मुझे लगा कि एक समूह के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की। जिस तरह से उन्होंने खेला, उसके लिए फाफ और विराट को श्रेय, लेकिन मुझे लगता है कि हमने उन्हें दूर नहीं होने दिया, हम बल्ले से काफी अच्छे नहीं थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, हमने काफी विकेट गंवाए, कुछ रन आउट भी हुए। बारिश भी एक वजह थी।’

मुंबई के खिलाफ खेलने को उत्साहित हैं

शिखर धवन की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने वाले कुरेन ने आगे कहा कि ‘विकेट आज अच्छा था, हम शायद पीछे मुड़कर कुछ खिलाड़ियों के आउट होने पर पछताएंगे, लेकिन हम शनिवार को वापस आएंगे। हम शनिवार को मुंबई में खेल रहे हैं, वहां का विकेट अच्छा है और हम वहां खेलने को लेकर उत्साहित हैं।’

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Apr 20, 2023 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें