IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इनके नतीजों से प्वाइंट्स टेबल में भी निरंतर बदलाव का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। वहीं दूसरा मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जिससे अंक तालिका में बदलाव देखा गया।
गुजरात ने लखनऊ को दी मात, प्वाइंट्स टेबल में नहीं हुआ बदलाव
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 30वें मैच में गुजरात जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रन से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है।इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम केएल राहुल के अर्धशतक (68) के बावजूद 20 ओवर में 128/7 का स्कोर ही बना पाई। इस जीत से हालांकि प्वाइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ। गुजरात अभी भी 8 अंको के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं लखनऊ बेहतर नेट रनरेट के चलते दूसरे स्थान पर है।
और पढ़िए – IPL 2023 Orange cap: टॉप पांच में राहुल-कॉन्वे ने मारी एंट्री, देखें कौन है नंबर 1 बल्लेबाज
पंजाब किंग्स ने मुंबई और बैंगलोर को छोड़ा पीछे
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में सैम करन की कप्तानी वाली टीम ने रोमांचक तरीके से जीत हासिल की। इस मैच में टीम ने मुंबई के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 201 रन ही बना सकी।
मुंबई इंडियंस पर 13 रनों से जीत दर्ज करने के बाद पंजाब के भी टॉप-4 में मौजूद अन्य टीमों की तरह 8 अंक हो गए हैं, मगर खराब नेट रन रेट की वजह से टीम 5वें पायदान पर है। इस मैच से पहले पंजाब 7वें पायदान पर थी। मुंबई को हराकर पीबीकेएस ने दो पायदान की छलांग लगाकर आरसीबी और एमआई को पछाड़ा है। इस हार के बाद मुंबई 7वें पायदान पर पहुंच गई है।
और पढ़िए – KKR vs CSK: ‘वाह क्या बॉल है’, Theekshana ने उखाड़ा Roy का स्टंप, देखें वीडियो
IPL 2023 Points Table: ये है टॉप 4 टीमें
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की प्वाइंट्स टेबल के मुताबिक टॉप पर फिलहाल राजस्थान रॉयल्स है जिसके 6 मैचों में 8 अंक है। वहीं दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है। तीसरे पर चेन्नई सुपर किंग्स पहुंच है। लिस्ट में चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम मौजूद है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By