---विज्ञापन---

IPL 2023: आईपीएल में लागू होगा नया नियम, पल भर में बदल जाएगा मैच का रुख

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन को शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है। ये लीग हमेशा फैंस और क्रिकेटर्स के लिए कुछ खास और नया लेकर आती है जिससे लोगों को मैच में और भी ज्यादा मजा आता है। इसी कड़ी में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 7, 2023 15:15
Share :
IPL 2023 NO Ball Wide DRS rule
IPL 2023 NO Ball Wide DRS rule

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन को शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है। ये लीग हमेशा फैंस और क्रिकेटर्स के लिए कुछ खास और नया लेकर आती है जिससे लोगों को मैच में और भी ज्यादा मजा आता है। इसी कड़ी में आईपीएल के नए सीजन में रिव्यू लेने का सिस्टम ही बदलने वाला है और इसमें अब टीमें वाइड या फिर नो बॉल के लिए भी रिव्यू ले सकेंगे।

क्या है नया नियम और खिलाड़ियों को कैसे होगा फायदा ?

दरअसल क्रिकेट बेहद मजेदार खेल है और इसमें एक रन का भी बेहद ही ज्यादा महत्व है। कई बार टीमें सिर्फ एक गलत वाइड या फिर अंपायर द्वारा दिए गए गलत नो बॉल के चलते मैच हार जाती हैं। ऐसे में इसी को देखते हुए आईपीएल में एक नया नियम लागू होने वाला है।

और पढ़िए – WPL 2023: स्मृति मंधाना के सामने होंगी हरमनप्रीत कौर, जानिए MI और RCB की संभावित प्लेइंग-11

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक प्लेयर अब नो बॉल या वाइड बॉल पर भी डीआरएस ले सकेंगे।जैसे किसी बल्लेबाज के पीछे से गेंद निकली, अंपायर को लगा कि गेंद किसी हिस्से को छूकर पीछे गई और उसने वाइड नहीं दी तो बल्लेबाज इस पर रिव्यु ले सकेंगे। अगर रिव्यु सही हुआ तो रिव्यु बचा रहेगा नहीं तो ये बेकार हो जाएगा।

वहीं इस नियम के तहत सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाज को भी फायदा होगा। मैच के दौरान अगर अंपायर किसी बॉल को वाइड करार देता है और गेंदबाज को लगता है कि वो बॉल सीमा रेखा के अंदर थी तो वह रिव्यू ले सकता है ऐसे में अगर वह सही साबित होता है तो गेंद डॉट हो जाएगी और विपक्षी टीम का एक रन भी कम हो जाएगा।

और पढ़िए – IND vs AUS: रोहित शर्मा का बड़ा प्लान, चौथे टेस्ट में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती हैं एंट्री!

WPL में हरमनप्रीत कौर ने किया था उपयोग

बता दें कि नो बॉल वाइड के लिए डीआरएस लेने का नियम पहले ही वुमेंस आईपीएल में लागू हो चुका है। इसका पहली बार उपयोग भी मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कर लिया है, जिन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में अंपायर द्वारा वाइड देने के निर्णय को चेलैंज किया और बाद में अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 06, 2023 10:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें