---विज्ञापन---

IPL 2023 PBKS vs RCB : बैंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हराया, जीत के हीरो रहे सिराज, विराट और फॉफ

IPL 2023 PBKS vs RCB live Update: आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 24 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने पंजाब किंग्स को उसके घर में मात दी है। इस मकाबले में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 21, 2023 12:24
Share :
IPL 2023 PBKS vs RCB live Update
IPL 2023 PBKS vs RCB live Update

IPL 2023 PBKS vs RCB live Update: आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 24 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने पंजाब किंग्स को उसके घर में मात दी है। इस मकाबले में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। 175 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 18.2 ओवरों में आलआउट हो गई। इस तरह आरसीबी ने 14 रनों से जीत दर्ज की।

आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 21 रन देकर 4 विकेट निकाले। जबकि विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 59 रनों का योगदान दिया और सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस ने 84 रनों की शानदार पारी खेली। यह तीनों खिलाड़ी बैंगलुरु की जीत के हीरो रहे।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023 DC vs KKR: लगातार 5 हार के बाद आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स को मिली पहली जीत, 4 विकेट जीता मुकाबला

और पढ़िए – PAK vs NZ: इतिहास रचने के कगार पर बाबर आजम, सिर्फ ‘एक कदम’ दूर

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पर्नेल, मोहम्मद सिराज

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 20, 2023 07:08 PM
संबंधित खबरें