---विज्ञापन---

IPL 2023: टी-20 में एक गेंदबाज पिटाई से कैसे बच सकता है? पीयूष चावला ने दिया ये जवाब

IPL 2023: आईपीएल 2023 में स्टार स्पिनर पीयूष चावला अपना जलवा बिखेर रहे हैं। मुंबई की टीम के लिए वह इस सीजन लीड स्पिनर का रोल निभा रहे हैं। इस सीजन में इस दिग्गज गेंदबाज ने शानदार कमबैक किया और अपनी गुगली में एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों को फंसाया है। एक मीडिया चैनल से […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 12, 2023 20:14
Share :
Piyush Chawla
Piyush Chawla

IPL 2023: आईपीएल 2023 में स्टार स्पिनर पीयूष चावला अपना जलवा बिखेर रहे हैं। मुंबई की टीम के लिए वह इस सीजन लीड स्पिनर का रोल निभा रहे हैं। इस सीजन में इस दिग्गज गेंदबाज ने शानदार कमबैक किया और अपनी गुगली में एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों को फंसाया है। एक मीडिया चैनल से बातचीत में इस खिलाड़ी ने अपने कमबैक को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

पीयूष चावला ने इस सीजन अपनी कामयाबी को लेकर कहा कि ‘टी20 फॉर्मेट है जिसमें आपको गेंदबाज के तौर पर खुद के उपर भरोसा रखना होगा। इस फॉर्मेट में बल्लेबाज आपकी गेंदों पर बड़े शॉट लगाएंगे, लेकिन आपको अपनी स्किल्स को बैक करना होगा। अगर मैच में मेरा दिन अच्छा नहीं रहता है तो मैं बेड पर जाने के बाद अपनी गलतियां ढूंढ़ने का काम करता हूं। मैं अपनी गलतियों के बारे में सोचता हूं, मैं सारी बातों की रिव्यू करते हुए सो जाता हूं।’

---विज्ञापन---

सही लाइन लेंथ पर बॉलिंग करना जरूरी

पीयूष चावला मानते हैं कि टी20 फॉर्मेट में लेग स्पिनर ही नहीं बल्कि किसी भी स्पिनर को बल्लेबाज टार्गेट करते हैं। इस फॉर्मेट में गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से बड़े शॉट लगते हैं। इस फॉर्मेट में गेंदबाज होने के नाते रन तो आपको पड़ेंगे, लेकिन आपको बड़ा दिल दिखाना होगा। आपको सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी।

रन रोकना है तो बल्लेबाज को आउट कर दीजिए

पीयूष चावला आगे कहते हैं कि टी20 फॉर्मेट में एक गेंदबाज के तौर पर रन रोकने का एकमात्र तरीका है कि आप बल्लेबाज को आउट कर दीजिए। आप इस फॉर्मेट में बल्लेबाज को आउट कर रनों पर अंकुश लगा सकते हैं।

---विज्ञापन---

ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे पीयूष चावला

अगर इस सीजन पीयूष चावला की बात करें तो उन्होंने मुंबई इंडियंस लिए 11 मैचों में 17 विकेट निकाले हैं। वह पर्पल कैप की रेस में पांचवें नंबर पर चल रहे हैं। वह आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन मुंबई इंडियंस ने दूसरे राउंड में 50 लाख रूपए की बेस प्राइस पर खरीदा था।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: May 12, 2023 08:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें