IPL 2023: आईपीएल 2023 का आधे से ज्यादा सीजन बीत चुका है। अब तक 42 मैच खेल जा चुके हैं। इस दौरान मैदान के बाहर छक्कों की बारिश देखने को मिली है। 42 मैचों में कुल 659 छक्के लग चुके हैं। सबसे ज्यादा केकेआर की टीम ने छक्के लगाए हैं, जबकि अगर प्लेयर की बात करें तो रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने अब तक सबसे ज्यादा 26 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल का नाम है, जिन्होंने 23 छक्के हिट किए हैं।
इस सीजन 42 मैचों के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
26- फॉफ डु प्लेसिस (RCB)
23- ग्लेन मैक्सवेल (RCB)
21- शिवम दुबे (CSK)
20- काइल मेयर्स (LSG)
19- ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)
और पढ़िए – IPL 2023: ‘यह एक अद्भुत अहसास’, छक्कों की हैट्रिक से मैच जिताने के बाद टिम डेविड ने क्या कहा?
केकेआर ने अब तक लगाए सबसे ज्यादा छक्के
अगर टीम की बात करें तो इस सीजन अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्याजा 94 छक्के लगाए हैं। इस टीम के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आता है, जिसने 86 छक्के लगाए हैं। तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से रॉजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की टीमे हैं, इन दोनों ने अब तक 75 छक्के लगाए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By