MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पांचवे मैच में मुंबई इंडिसंस की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी बेहद ही निराशाजनक रही और टीम 14वें ओवर तक एक विकेट भी नहीं ले सकी। जिसके बाद एमआई के फैंस के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा ने भी जसप्रीत बुमराह को याद किया।
क्या मुंबई को खल रही है बुमराह की कमी?
मुंबई इंडियंस के धाकड़ गेंदबाद जसप्रीत बुमराह फिलहाल सर्जरी के बाद आराम कर रहे हैं। वे आईपीएल 2023 में अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। बुमराह एक शानदार गेंदबाज हैं और हर गेंद पर बल्लेबाजों को हैरान करते हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा से बुमराह की कमी खलने के बारे में पूछा गया जिसका उन्होंने सटीक जवाब दिया।
रोहित ने मैच के बाद कहा कि ‘पिछले 6-8 महीने से मैं बुमराह के बिना खेलने का आदी हो गया हूं। यह एक अलग सेटअप है, लेकिन किसी को अपना हाथ ऊपर करने और कदम बढ़ाने की जरूरत है। हम इस पर ध्यान नहीं दे सकते। चोटें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं, हम इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। हमारे पास काफी प्रतिभाशाली प्लेयर्स हैं। हमें उन्हें सपोर्ट करने की जरूरत है। यह सीजन का पहला गेम था अभी आगे बहुत कुछ बाकि है।’
जसप्रीत बुमराह का आईपीएल रिकॉर्ड
यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह का इंडियन प्रीमियर लीग में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 120 आईपीएल मैच खेले हैं और इसमें 145 विकेट झटके हैं। उनका आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन 10 रन पर 5 विकेट रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक बार पांच विकेट लिए हैं। वे आईपीएल की हर 19वीं गेंद पर विकेट लेते हैं।
और पढ़िए – IPL 2023,DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच आज, फ्री में ऐसे देखें लाइव
मैच का लेखा-जोखा
वहीं मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 22 गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम किया। बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने 49 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेली। फाफ ने 43 गेंद में 73 रन बनाए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By