IPL 2023, MI vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग में हर रोज कई बेहतरीन मैच देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा। मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी।
इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। वहीं पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन के हाथों में हैं। हालांकि धवन का खेलना तय नहीं है ऐसे में उनकी जगह सैम कुरेन कप्तानी कर सकते हैं। इस मैच में मुंबई इंडियंस जहां अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
मुंबई इंडियंस:रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, रिले मेरेडिथ नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, डुआन जानसेन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम कुर्रन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, हरप्रीत सिंह, विद्वाथ कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबाडा , भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे।
MI vs PBKS Live Telecast: टीवी पर कैसे देखें लाइव?
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता।
MI vs PBKS Live Streaming: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देखी जा सकती है।