IPL 2023 MI vs GT Live Update: आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को करारी मात दी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया, लेकिन एमआई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। सूर्या ने 49 गेंदों में 11 चौके-6 छक्के ठोक नाबाद 103 रन जड़े। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटी की टीम को एक के बाद एक झटके लगते चले गए, लेकिन निचले क्रम पर राशिद खान की शानदार बल्लेबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया। उन्होंने 32 गेंदों में 3 चौके-10 छक्के ठोक नाबाद 79 रन जड़े। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके। मुंबई इंडियंस ने ये मुकाबला 27 रनों के अंतर से जीत लिया।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ
रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी