IPL 2023, LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार को पहला मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में मुकाबला आखिरी ओवर तक चला और आखिरकार GT ने 7 रन से शानदार जीत दर्ज कर ली। मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम 135 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की टीम एक समय केएल राहुल के अर्धशतक के बाद मजबूत स्थिति में थी, लेकिन आखिरी ओवरों में बाजी पलट गई। आखिरी दो ओवरों में मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। खास बात यह है कि आखिरी ओवर में LSG के 4 विकेट गिरे।
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (wk), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में अभी तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को चार में जीत जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। अगर गुजरात टाइटन्स की बात करें तो इस टीम ने लीग में अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को तीन में जीत और दो मैचों में हार मिली है।
लखनऊ सुपर जायंट्स स्कवॉड: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।
गुजरात टाइटंस स्कवॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, कोना भरत, रिद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, विजय शंकर, साई सुदर्शन, राशिद खान, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, दर्शन नालकांडे, डेविड मिलर , यश दयाल, जयंत यादव, नूर अहमद और अल्जारी जोसेफ।