---विज्ञापन---

LSG vs DC: अच्छी शुरुआत के बाद कैसे हार गई दिल्ली कैपिटल्स की टीम? कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताई वजह

LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार शाम को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में हुए मैच में एसएसजी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 रन से जीत हासिल की। सीजन के पहले मैच में ही मिली हार के बाद डेविड […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 3, 2023 11:15
Share :
IPL 2023 GT vs DC David Warner

LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार शाम को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में हुए मैच में एसएसजी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 रन से जीत हासिल की। सीजन के पहले मैच में ही मिली हार के बाद डेविड वॉर्नर दुखी नजर आए और उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई।

अच्छी शुरुआत के बाद क्यों हार गई दिल्ली की टीम ?

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। टीम की ओर से काइल मेयर्स (73) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।194 रन का बड़ा लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत करते हुए तेजी से रन बटोरे। पहले विकेट से लिए पृथ्वी शॉ (12) और वार्नर ने 4 ओवर में ही 41 रन बटोर लिए थे। हालांकि बाद में पारी संभल नहीं पाई और टीम हार गई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023, LSG vs DC, 3rd Match: लखनऊ ने DC को 50 रन से हराया, मार्क वुड के नाम इस सीजन का पहला पंजा,…

डेविड वॉर्नर ने बताई ये वजह

वहीं इस हार के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा कि ‘ यह थोड़ी चुनौती थी। तेज गेंदबाजों के साथ हमने कुछ शुरुआती गति पकड़ी, उन्होंने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। कुछ कैच छूटे और लय वहीं बदल गई, लेकिन आप लखनऊ से कुछ नहीं ले जा सकते। उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। मुझे लगा कि 170 बराबर था लेकिन उन्होंने असाधारण काम किया। इस खेल में मोमेंटम बहुत बड़ी चीज है।’

---विज्ञापन---

वॉर्नर ने मार्क वुड की भी तारीफ करते हुए कहा कि -‘ इसे वुड से दूर न करें, वह एक असाधारण गेंदबाज है और उसने आज रात अपनी असली प्रतिभा दिखाई। मुझे लगता है कि इस विकेट पर आप दोनों छोर से दो अलग-अलग सतहों पर खेल रहे हैं। हमने बहुत अच्छी शुरुआत की। हमारे गेंदबाजों ने असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी की। अच्छी शुरुआत की थी लेकिन मेयर्स को रोकना मुश्किल साबित हो रहा था।

और पढ़िए – RCB vs MI: चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (सी), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (c), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान (w), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 02, 2023 08:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें