IPL 2023 Live Update: 31 मार्च से आईपीएल का आगाज हो गया है। पहले ही मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया और जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया। अब आज डबल हेडर मुकाबले हैं। पहला मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा, जबकि शाम का मैच लखनऊ और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।
Mohali is ready for PBKS vs KKR match.pic.twitter.com/L47cAK3gdR
— 🅒🅡🅘︎🅒︎🄲🅁🄰🅉🅈𝗠𝗥𝗜𝗚𝗨™ 🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) April 1, 2023
पहला मैच पंजाब-केकेआर के बीच
पहले मुकाबले में पंजाब-केकेआर की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच अहम होने वाला है, क्योंकि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन करीब 3 महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे। वह इन दिनों टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं। इस बार उनके कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी है, जबकि उनकी ही टीम में इस सीजन का सबसे महंगा प्लेयर सैम करन शामिल है। वहीं केकेआर के नए कप्तान नीतीश राणा भी जीत के साथ आईपीएल 2023 का आगाज करना चाहेंगे। यह मुकाबले दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर लाइव होगा।
केकेआर की संभावित प्लेइंग 11
वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा (कप्तान), मंदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फर्ग्यूसन।
पंजाब की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सिकंदर रजा, सैम करन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस।
दूसरा मैच दिल्ली बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
IPL 2023 के तीसरे मैच में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगी। पिछले सीजन डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले शानदार लय में दिखी थी, इस बार भी केएलराहुल जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर बतौर कप्तान दिल्ली को दिलाने की पूरी कोशिश में होंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, रिली रोसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद।